डिब्बे की सन्टिंग होने से डेढ़ घंटे ठप रहा रेल रूट

कंचौसी(औरैया), संवाद सूत्र : तीन दिन पहले कंचौसी रेलवे स्टेशन पर बिहार जा रही मालगाड़ी के पहियों

By Edited By: Publish:Sun, 19 Oct 2014 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 19 Oct 2014 01:00 AM (IST)
डिब्बे की सन्टिंग होने से डेढ़ घंटे ठप रहा रेल रूट

कंचौसी(औरैया), संवाद सूत्र :

तीन दिन पहले कंचौसी रेलवे स्टेशन पर बिहार जा रही मालगाड़ी के पहियों का ब्रेक जाम हो गया जिसके चलते चालक व गार्ड मालगाड़ी को छोड़कर चले गए थे। शनिवार को खराब डिब्बे की शन्टिंग की गई तो करीब डेढ़ घंटे दिल्ली हावड़ा रेल रूट बाधित रहा। कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहा, वहीं क्रासिंग बंद होने से जाम लग गया जिससे लोगों को खासी दिक्कत उठानी पड़ी।

गौरतलब हो कि डाउन लूप लाइन पर तीन दिन पहले एमपी बॉक्स मालगाड़ी दादरी से कोयला खाली कर लोडिंग के लिए बिहार जा रही थी। अचानक कंचौसी रेलवे स्टेशन के निकट ब्रेक जाम होने से चालक व गार्ड गाड़ी को खड़ी करके चले गए। शनिवार की दोपहर करीब एक बजे मालगाड़ी के खराब डिब्बों को शन्टिंग द्वारा अलग कर यार्ड में खड़ा कराया गया। इस कारण दिल्ली हावड़ा रेल रूट ठप हो गया। कालका, हावड़ा, महानंदा, जोगबनी सहित प्रमुख ट्रेन फंसी रहीं। करीब ढाई बजे रेल रूट पर आवागमन बहाल हो सका। वहीं रेलवे क्रासिंग बंद होने से कंचौसी-औरैया व कानपुर देहात का यातायात भी प्रभावित रहा। स्टेशन अधीक्षक आरआर मीणा ने बताया कि शन्टिंग के कारण दिक्कत आई थी।

chat bot
आपका साथी