मुख्यालय में हड़ताल कर वकीलों ने मांगा इंसाफ

औरैया, जागरण संवाददाता : तहसील बिधूना के आंदोलित वकीलों के समर्थन में बुधवार को जिला जजी के वकीलों न

By Edited By: Publish:Thu, 09 Oct 2014 01:26 AM (IST) Updated:Thu, 09 Oct 2014 01:26 AM (IST)
मुख्यालय में हड़ताल कर वकीलों ने मांगा इंसाफ

औरैया, जागरण संवाददाता : तहसील बिधूना के आंदोलित वकीलों के समर्थन में बुधवार को जिला जजी के वकीलों ने भी एक दिन की सांकेतिक हड़ताल कर पीड़ित वकीलों को न्याय दिलाने की मांग की।

बिधूना के तहसीलदार द्वारा कई वकीलों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किए जाने से बिधूना तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ता निरंतर हड़ताल पर चल रहे थे। आंदोलन के समर्थन में जिला बार एसोसिएशन ने एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल कर न्यायिक कार्य ठप रखा। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील दुबे व महामंत्री शंभू दयाल कुशवाहा के नेतृत्व में वकीलों ने न्यायिक कार्य से विरत रहने के निर्णय से जिला जज को अवगत कराया। इसके बाद वकीलों ने जमकर नारेबाजी कर आंदोलित वकीलों के साथ न्याय किए जाने तथा मुकदमा वापस लेने की मांग दोहराई। वहीं बिधूना तहसील के करीब दर्जन भर वकीलों ने औरैया आकर डीबीए के साथ बैठक कर अगली रणनीति पर भी विचार किया गया। डीबीए मीडिया प्रभारी शिवम शर्मा ने बताया कि तहसील बार एसोसिएशन द्वारा जिला बार से आंदोलन में सहयोग करने की मांग की गई थी। जिसके चलते बुधवार को सांकेतिक हड़ताल रखी गई। विरोध प्रदर्शन करने वालों में पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ शुक्ला, अशोक दुबे, आनंद दुबे, कुलदीप दुबे, महावीर शर्मा, प्रमोद यादव, पंकज मिश्रा, दारा शुक्ला के साथ बिधूना के अरविंद दुबे, कुलदीप सिंह, सूरजपाल सिंह रघुवंशी, राजेंद्र कुमार पाल आदि अधिवक्ता रहे।

chat bot
आपका साथी