घर-घर चेकिंग, दर्जन भर बकायेदारों की बिजली कटी

औरैया, जागरण संवाददाता : सोमवार को बिजली चोरी के खिलाफ चले अभियान से शहर में खलबली मची रही। विद्युत

By Edited By: Publish:Tue, 30 Sep 2014 01:02 AM (IST) Updated:Tue, 30 Sep 2014 01:02 AM (IST)
घर-घर चेकिंग, दर्जन भर बकायेदारों की बिजली कटी

औरैया, जागरण संवाददाता : सोमवार को बिजली चोरी के खिलाफ चले अभियान से शहर में खलबली मची रही। विद्युत विभाग की दो टीमों ने तिलकनगर मोहल्ले में घर-घर जाकर कनेक्शन चेक किए। दर्जन भर बकाएदारों के कनेक्शन भी काटे गए और साढ़े छह लाख की वसूली भी हुई। अधिकारियों ने बताया कि 31 दिसंबर तक अनवरत शहर में अभियान चलेगा।

एसडीओ गजेंद्र सिंह के निर्देशन में दो अवर अभियंताओं के नेतृत्व में अलग -अलग निकली टीमों ने तिलकनगर मोहल्लों को ही टारगेट किया। घर -घर जाकर 65 कनेक्शन चेक किए गए। दो घरों में मीटर बाहर न लगे होने पर हिदायत दी गई, कहा गया कि सभी मीटर घरों के बाहर कराएं। जिनके मीटर खराब हैं वह संपर्क कर बदलवा लें अन्यथा उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ेगा। एसडीओ ने बताया कि चेकिंग के अतिरिक्त बकाया वसूली पर भी फोकस किया गया। घरों में मौजूद न मिलने पर 12 बकाएदारों के कनेक्शन विच्छेद कर दिए गए। जबकि साढ़े छह लाख की वसूली भी की गई। हिदायत दी गई है कि जिनके कनेक्शन विच्छेद किए गए हैं यदि बकाए का भुगतान किए बिना उन्होंने दोबारा कनेक्शन जोड़े तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। एसडीओ ने बताया कि 31 दिसंबर तक लगातार चेकिंग का अभियान चलेगा।

chat bot
आपका साथी