बिजली चोरी के खिलाफ अभियान, हड़कंप

By Edited By: Publish:Mon, 29 Sep 2014 01:57 AM (IST) Updated:Mon, 29 Sep 2014 01:57 AM (IST)
बिजली चोरी के खिलाफ अभियान, हड़कंप

औरैया, जागरण संवाददाता : शहर में रविवार को बिजली चोरी के खिलाफ अभियान छेड़ दिया गया। एक साथ निकली चार टीमों ने घर-घर जाकर कनेक्शन चेक किए। अभियान से खलबली मच गई। घरों में ताला लगाकर गायब होने पर चार के कनेक्शन विच्छेद किए गए। अभियान में पांच बकाएदारों के भी कनेक्शन काटे गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि 31 दिसंबर तक अनवरत अभियान चलेगा। इस दौरान शहर में हर घर में जाकर टीमें चेकिंग करेंगी।

एसडीओ गजेंद्र सिंह के निर्देशन में चार अवर अभियंताओं के नेतृत्व में निकली अलग-अलग टीमों ने फीडर नंबर 3 से जुड़े तिलक नगर क्षेत्र में अभियान चलाया। घर-घर पहुंचकर कनेक्शन चेक किए गए। खास तौर से यह देखा गया कि मीटर संबंधित घरों के बाहर लगे हैं या नहीं। आठ लोगों के घरों में मीटर अंदर लगे पाए गए। इनमें से चार घरों में ताले लटके थे। इन चारों के कनेक्शन विच्छेद कर दिए गए, जबकि शेष चार लोगों के मीटर घरों के बाहर कराने की प्रक्रिया शुरू कराई गई। इस दौरान बकाएदारों की भी खबर ली गई। पांच बकाएदारों के कनेक्शन विच्छेद कर दिए गए। हिदायत दी गई कि बकाए का भुगतान किए बगैर विच्छेद कनेक्शन फिर से जोड़ने की कोशिश हुई तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी। एसडीओ ने बताया कि 31 दिसंबर तक शहर में अनवरत अभियान चलेगा। इस दौरान खराब मीटर भी बदले जाएंगे और त्रुटिपूर्ण बिलों का भी निस्तारण किया जाएगा। विद्युत से जुड़ी उपभोक्ताओं की अन्य समस्याओं का भी चेकिंग के लिए जाने वाली टीमें मौके पर निराकरण कराएंगी। अभियान में मीटर रीडर व लाइनमैनों की टीम भी अधिकारियों के साथ रही।

chat bot
आपका साथी