किशोरी का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप

By Edited By: Publish:Sun, 28 Sep 2014 01:05 AM (IST) Updated:Sun, 28 Sep 2014 01:05 AM (IST)
किशोरी का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप

बिधूना (औरैया) संवाद सहयोगी : बिधूना में भी लव जिहाद का मामला सामने आया है। शादी समारोह में हलवाई के साथ पूड़ी बेलने वाली किशोरी को भगा ले जाकर धर्म परिवर्तन किए जाने का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि पिछले 18 दिनों से वे रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए वह कोतवाली के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

कस्बे के लोहियानगर निवासी एक दंपती ने बताया कि उनकी नाबालिग पुत्री शादी विवाह में पूड़ी बेलने का काम करती है। आरोप है कि साथ काम करने वाले सोनू खां निवासी इटावा 18 दिन पूर्व उसे बहला फुसला कर भगा ले गया। जब कोतवाली में तहरीर दी गई तो कार्रवाई का आश्वासन दिया गया बावजूद रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। आरोप यह भी लगाया कि किशोरी धर्म परिवर्तन कर उसके साथ निकाह कर लिया गया है। जब लड़की को वापस करने की बात कही गई तो जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर सोनू के साथ-साथ उसके भाई सलीम व दिलीप खां के खिलाफ भी आरोप लगाए गए हैं। मामले में कोतवाल खालिक अहमद का कहना है कि मामला पुराना है। उनके पूर्व के अधिकारियों को कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन अब वह अपने स्तर से कार्यवाही करेंगे। बताया कि लड़की की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी