हादसे में घायल बालक की मौत

By Edited By: Publish:Sun, 14 Sep 2014 06:54 PM (IST) Updated:Sun, 14 Sep 2014 06:54 PM (IST)
हादसे में घायल बालक की मौत

बाबरपुर (औरैया) संवाद सूत्र : मुरादगंज कस्बे में दस दिन पहले एक अनियंत्रित कार ने एक गुमटी को टक्कर मार दी थी, जिसमें चार लोग घायल हो गए थे। घायलों में कक्षा नौ में पढ़ने वाले छात्र की ग्वालियर में इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। रविवार को जब छात्र का शव आया तो घर में कोहराम मच गया। परिजन शव लेकर कोतवाली पहुंचे तथा रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सात सितंबर को मुरादगंज कस्बे में अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे रखी गुमटी को टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में ऋषभ कुमार पुत्र राज कुमार मूल निवासी ढकपुरा भरथना गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के लिए उसे ग्वालियर ले जाया गया था, जहां शनिवार की रात उसकी मौत हो गई। ऋषभ मुरादगंज में अपनी बहन के यहां रहकर जिला परिषद इंटर कालेज में पढ़ाई कर रहा था। उसकी मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। इधर बहन का भी रो -रो कर बुरा हाल था। बहन के ससुर अमर सिंह पुत्र राम स्वरूप निवासी प्रेमनगर मुरादगंज ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने की तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बताया कि रिपोर्ट के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी