चौकी इंचार्ज का वेतन रोका, जांच के आदेश

By Edited By: Publish:Thu, 28 Aug 2014 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 28 Aug 2014 01:00 AM (IST)
चौकी इंचार्ज का वेतन रोका, जांच के आदेश

बाबरपुर(औरैया), संवाद सूत्र : मंगलवार को देर शाम अचानक कोतवाली अजीतमल में पुलिस कप्तान ने सर्किल क्षेत्र के सभी थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान फफूंद थाना क्षेत्र के चौकी इंचार्ज का वेतन रोकने के साथ-साथ उन पर प्रारंभिक जांच के निर्देश दिए गए। महिला सुरक्षा के प्रति सजगता बरतते हुए कप्तान ने सभी थानाध्यक्षों को विशेष रूप से ताकीद कराया। निर्देश दिए कि स्कूल, कालेज के खुलने व बंद होते समय उनके आसपास महिला व पुरुष पुलिस कर्मियों की गश्त होनी चाहिए। शोहदों पर तत्काल कार्रवाई हो।

पुलिस कप्तान अखिलेश कुमार चौरसिया ने सर्किल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों की कार्यशैली को परखा तथा उनसे थाना क्षेत्र में होने वाली घटनाओं पर पूछतांछ की। पाता चौकी इंचार्ज कप्तान सिंह की लंबित पड़ी 19 विवेचनाओं पर आला अधिकारी ने खासी नाराजगी जताई। तल्ख शब्दों में कहा कि कार्यशैली को बदल दिया जाए, नहीं तो उन्हें बदल दिया जाएगा। पुलिस कप्तान ने तत्काल चौकी इंचार्ज का वेतन रोकने के साथ-साथ प्रारंभिक जांच के आदेश दे दिए। वहीं अजीतमल कोतवाली क्षेत्र की अटसू चौकी के इंचार्ज धर्मेँद्र सिंह तथा गौहानी चौकी इंचार्ज मोहम्मद रईस द्वारा सर्वाधिक विवेचनाएं निस्तारित करने पर पुलिस अधीक्षक ने शाबासी देते हुए नकद पुरस्कार प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वांछितों की गिरफ्तारी के लिए जो अभियान 31 अगस्त तक चलाया जा रहा है, उसे 5 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। जानकारी मिली कि अब तक चार वांछित गिरफ्तार किए जा चुके हैं। रात्रि गश्त बढ़ाने के लिए इसका चार्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए। साथ ही ड्यूटी भी निर्धारित की गई।

chat bot
आपका साथी