चार केंद्रों में ताले, नदारद मिली तीन कार्यकत्रियां

By Edited By: Publish:Fri, 22 Aug 2014 01:03 AM (IST) Updated:Fri, 22 Aug 2014 01:03 AM (IST)
चार केंद्रों में ताले, नदारद मिली तीन कार्यकत्रियां

औरैया, जागरण संवाददाता : सघन चेकिंग अभियान में भाग्यनगर ब्लाक के आंगनबाड़ी केंद्रों की पोल खुल गई। चार आंगनबाड़ी केंद्रों में ताला लटकता मिला। जबकि अन्य तीन अन्य केंद्रों की कार्यकत्रियां नदारद मिली। अधिकतर केंद्रों पर पुष्टाहार रजिस्टर में अंकित मात्रा के मुताबिक नहीं मिला और हॉट कुक्ड में भी गड़बड़ी पाई गई। संबंधित केंद्रों से रिकवरी का आदेश दिया गया है।

सघन चेकिंग अभियान के तहत भाग्यनगर ब्लाक में बाल विकास परियोजना अधिकारी सहार कन्हैया लाल के नेतृत्व में टीम आंगनबाड़ी केंद्रों की हकीकत परखने निकली। तकरीबन दर्जन भर केंद्र चेक किए गए। जिसमें बैसुन्धरा, खानपुर फफूंद तृतीय, फतेह सिंह पुरवा, ककुरिया केंद्र बंद पाए गए। परवाहा, ककोर व खानपुर फफूंद द्वितीय केंद्र पर कार्यकत्रियां नदारद मिली। जसा का पुरवा, नियामतपुर समेत अन्य कुछ केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों के मुकाबले उपस्थिति बेहद कम थी। ककोरिया केंद्र के बारे में ग्रामीणों ने शिकायत की कि कार्यकत्री केंद्र पर कभी नहीं आती। पीपरपुर केंद्र में मशीन की उपलब्धता के बावजूद बच्चों का वजन न किए जाने की शिकायत की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी आभा सिंह ने बताया कि जितने भी केंद्र चेक किए गए उनमें से अधिकतर में पुष्टाहार रजिस्टर में अंकित मात्रा के मुताबिक उपलब्ध नहीं मिला। यही नहीं हॉट कुक्ड में भी खासी गड़बड़ी पाई गई। उन्होंने बताया कि संबंधित कार्यकत्रियों से रिकवरी का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि गैरहाजिर मिली कार्यकत्रियों के साथ बंद मिले केंद्रों के पूरे स्टाफ का मानदेय रोका गया है। परीक्षण किया जा रहा है जो केंद्र पहली बार बंद मिला होगा उन्हें नोटिस देकर स्पष्टीकरण लिया जाएगा, लेकिन जो केंद्र दूसरी या तीसरी बार बंद मिले है उनकी कार्यकत्रियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गौरतलब है कि सघन चेकिंग अभियान 31 अगस्त तक चलेगा। जिले में इसके लिए पांच टीमें गठित की गई हैं।

chat bot
आपका साथी