असलहाधारी बदमाशों ने सीडीपीओ को पीटा

By Edited By: Publish:Fri, 22 Aug 2014 01:02 AM (IST) Updated:Fri, 22 Aug 2014 01:02 AM (IST)
असलहाधारी बदमाशों ने सीडीपीओ को पीटा

दिबियापुर (औरैया) संवाद सूत्र : फफूंद रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की शाम सहार के बाल विकास परियोजना अधिकारी को अज्ञात आधा दर्जन असलहाधारी बदमाशों ने घेरकर जमकर पीटा। दहशत फैलाने के इरादे से हमलावर तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। घटना की तहरीर जीआरपी चौकी में दी गई है। वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी को मामले से अवगत कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक सहार में कार्यरत बाल विकास परियोजना अधिकारी कन्हैया लाल पुत्र बुनियादी लाल निवासी आजमगढ़ शाम को फफूंद रेलवे स्टेशन पर किसी काम के चलते आए थे। बताते हैं कि इसी दौरान अज्ञात आधा दर्जन बदमाशों ने तमंचा दिखाते हुए उन्हें जमकर पीटा। पिटाई के बाद हमलावर बेखौफ होकर फरार हो गए। सीडीपीओ ने बताया कि अभी हाल ही में जिलाधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देश पर उनके द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर छापामारी की गई थी। इसमें एक दो कार्यकत्रियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई। इसी खुन्नस में किसी के द्वारा यह हमला कराया गया है। जीआरपी मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी