एक माह बाद भी नहीं बदले फुंके ट्रांसफार्मर

By Edited By: Publish:Wed, 28 Aug 2013 08:24 PM (IST) Updated:Wed, 28 Aug 2013 08:25 PM (IST)
एक माह बाद भी नहीं बदले फुंके ट्रांसफार्मर

एरवाकटरा(औरैया),अंप्र : एरवाकटरा क्षेत्र सांसद डिम्पल यादव के कन्नौज संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है पर यहां अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। बिधूना क्षेत्र में 24 घंटे बिजली मिल रही है, तो उसके नजदीक से लगे एरवाकटरा में विद्युत व्यवस्था का बुरा हाल है। एक माह बीत चुका है, लेकिन अभी तक वाल्मीकि टोला व मुस्लिम बस्ती के फुंके ट्रांसफार्मर नहीं बदले गए हैं। विद्युत विभाग की अनदेखी से लोगों में खासा आक्रोश है।

विद्युत विभाग की अनदेखी वाल्मीकि टोला व मुस्लिम बस्ती पर भारी पड़ रही है। फुंके पड़े ट्रांसफार्मर के बारे में विद्युत विभाग को जानकारी दी गई,लेकिन किसी का रुख इन बस्तियों की ओर नहीं हुआ है। बताते हैं कि घटिया किस्म के ट्रांसफार्मर लगाए जाते हैं जो आए दिन फुंक जाते हैं। बिजली न होने से लोगों का बुरा हाल है। मच्छरों के आतंक से लोगों की नींद हराम हो चुकी है। 80 वर्षीय केशवदयाल, शिवकुमार चक्रवर्ती, बृजेश, नासिर अली, चंद्रप्रकाश, अंगद वाल्मीकि, सुनील गुप्त आदि ने जिलाधिकारी से नया ट्रांसफार्मर रखवाये जाने की मांग की है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी