कोरोना संक्रमण के चलते 48 घंटे बंद रहेगी वेव शुगर्स

मंडी धनौरा वेव शुगर्स प्रबंधन ने मिल कालोनी में बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मिल को 48 घंटे बंद रखा जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 12:26 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:00 AM (IST)
कोरोना संक्रमण के चलते 48 घंटे बंद रहेगी वेव शुगर्स
कोरोना संक्रमण के चलते 48 घंटे बंद रहेगी वेव शुगर्स

मंडी धनौरा: वेव शुगर्स प्रबंधन ने मिल कालोनी में बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मिल को 48 घंटे के लिए बंद करने का फैसला लिया है। इस दौरान मिल में आम लोगों की आवाजाही बिल्कुल बंद रहेगी। वहीं मिल प्रशासन द्वारा सैनिटाइजेशन कराया जाएगा।

पिछले सात दिनों में वेव शुगर्स की कालोनी में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। आरटीपीसीआर की जांच में अब तक मिल कॉलोनी से 124 संक्रमित मिल चुके है। लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या को लेकर मिल अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग भी हलकान है। प्रभावी कदम उठाने के लिए वेव शुगर्स के महाप्रबंधक एके सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र भेजकर कहा है मिल में फैल रहे संक्रमण से बचाव के लिए मिल कालोनी व मिल को 48 घटे तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। यह बंदी 24 अक्टूबर की रात साढ़े दस बजे शुरू होगी। जो 26 अक्टूबर की रात्रि 10 बजे तक मान्य रहेगी। इस दौरान बाहरी व्यक्ति के प्रवेश व कालोनी वासियों के बाहर निकलने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही सैनिटाइजेशन कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी