बसपा प्रत्याशी के गांव में 90 फीसद से अधिक मतदान

अमरोहा नौगावां सादात विधानसभा सीट के उपचुनाव में मतदाताओं ने वोटिग में जमकर उत्साह दिखाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Nov 2020 11:41 PM (IST) Updated:Sun, 08 Nov 2020 11:41 PM (IST)
बसपा प्रत्याशी के गांव में 90 फीसद से अधिक मतदान
बसपा प्रत्याशी के गांव में 90 फीसद से अधिक मतदान

अमरोहा: नौगावां सादात विधानसभा सीट के उपचुनाव में मतदाताओं ने वोटिग में जमकर उत्साह दिखाया। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी फुरकान अहमद के गांव में तो वोटों की बरसात हुई। चारों बूथों पर मतदान का फीसद 80 से ऊपर रहा। प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर गांवड़ी के कक्ष नंबर एक में बने बूथ पर सबसे अधिक 92.16 फीसद मतदान हुआ। दूसरे बूथ पर भी 85 फीसद से ज्यादा मतदाताओं ने वोटिग की। विस क्षेत्र के 25 गांवों में 80 फीसद से अधिक मतदान हुआ।

उपचुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए प्रशासन ने नौगावां सादात विधानसभा क्षेत्र में 290 मतदान केंद्र बनाए थे। इनके 489 बूथों पर तीन नवंबर को मतदान हुआ। हर प्रत्याशी अपनी हार-जीत को लेकर कयासबाजी में जुटा है लेकिन, विस क्षेत्र के 25 बूथों पर हुए मतदान के आंकड़ों पर नजर डालें तो वह चौंकाने वाले हैं। इन 25 गांवों के बूथों पर 80 फीसद से ज्यादा मतदान वोटरों ने किया है। बसपा उम्मीदवार के गांव सैदपुर इम्मा में प्रशासन ने चार बूथ बनाए थे। जिनमें एक बूथ पर 86.31, दूसरे पर 90.21, तीसरे पर 88.69 व चौथे पर 83.56 फीसद मतदान हुआ है। मतदान केंद्र व बूथों के नाम--मतदान फीसद प्राथमिक विद्यालय अहदादपुर कलां-- 80.49

प्राथमिक विद्यालय बाकीपुर-- 80.66

प्राथमिक विद्यालय शाहिदपुर कक्ष एक -- 85.50

प्राथमिक विद्यालय शाहिदपुर कक्ष दो -- 82.02

प्राथमिक विद्यालय अपरौला मय बाग -- 80.75

जूनियर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तख्तपुर -- 82.63

प्राथमिक विद्यालय बिजड़ा -- 83.42

प्राथमिक विद्यालय तारापुर--82.75

प्राथमिक विद्यालय शेखूपुर इम्मा --80.97

प्राथमिक विद्यालय नाजरपुर कला --80.95

राष्ट्रीय इंटर कालेज जब्दा --80.25

प्राथमिक विद्यालय ताजपुर माफी --87.36

प्राथमिक विद्यालय नगली शेख --80.93

प्राथमिक विद्यालय मुनीमनगर उर्फ मुनीमपुर --88.36

प्राथमिक विद्यालय चौहड़ा उर्फ मथुरानगर --88.02

सैदपुर इम्मा बूथ नंबर एक --86.31

सैदपुर इम्मा बूथ नंबर दो --90.21

सैदपुर इम्मा बूथ नंबर तीन --88.69

सैदपुर इम्मा बूथ नंबर चार पर -- 83.56

प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर गांवड़ी के कक्ष नंबर --92.16

प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर गांवड़ी के कक्ष नंबर दो -- 85.91

प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमपुर कक्ष एक -- 85.54

प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमपुर कक्ष दो -- 88.02

प्राथमिक विद्यालय मिलक साहूपुर-- 84.39

प्राथमिक विद्यालय जीरखी-- 85.41

प्राथमिक विद्यालय शाहपुर उर्फ भूतखदेड़ी --80.84

रजोहा प्राथमिक विद्यालय कक्ष एक -- 80.40

रजोहा प्राथमिक विद्यालय कक्ष नंबर दो -- 85.03

प्राथमिक विद्यालय डोमखेड़ा -- 88.81

प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर बंगर -- 88.17

प्राथमिक विद्यालय नंगलिया मुंशी में-- 90.05

प्राथमिक विद्यालय लुहारी भूड़-- 80.74 उपचुनाव में मतदाताओं ने भारी उत्साह दिखाया है। जिसकी बदौलत विस क्षेत्र का मतदान फीसद 64.56 रहा है। कोरोना संक्रमण काल में इतना बेहतर मतदान फीसद रहना, वाकई मतदाताओं के उत्साह को दिखाता है। वोटरों ने जागरूकता का परिचय दिया है।

विनय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी।

chat bot
आपका साथी