कोरोना मरीजों को लेने पहुंची टीम को ग्रामीणों ने पीटा

अमरोहा कोरेाना मरीजों को एंबुलेंस से लेने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम का विरोध कर ग्रामीणों ने पीट दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 11:45 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 11:45 PM (IST)
कोरोना मरीजों को लेने पहुंची टीम को ग्रामीणों ने पीटा
कोरोना मरीजों को लेने पहुंची टीम को ग्रामीणों ने पीटा

अमरोहा : कोरेाना मरीजों को एंबुलेंस से लेने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम का विरोध कर ग्रामीणों ने मारपीट की। पुलिस ने पहुंचकर उन्हें बचाया। पुलिस को देखकर मरीज व आरोपित घरों के ताले लगाकर फरार हो गए। स्वास्थ्य महकमा आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में है।

यह घटना देहात थाना क्षेत्र के गांव नारायणपुर की है। शुक्रवार को गांव के तीन व्यक्ति आरटीपीसीआर जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले। लिहाजा दोपहर में डॉ. मोहित त्यागी व लैब टैक्नीशियन विजयवीर त्यागी सरकारी एंबुलेंस से मरीजों को लेने के लिए गांव गए। उन्होंने मरीजों को एंबुलेंस में बैठने के लिए कहा तो मरीज व उनके स्वजन विरोध पर उतर आए और भर्ती कराने से इन्कार कर दिया।

टीम ने भर्ती करने का दबाव बनाना चाहा तो तीनों मरीज व उनके स्वजन अभद्रता कर गली-गलौज करने लगे। विरोध पर टीम को दौड़ा लिया और घेरकर मारपीट की। टीम किसी तरह खुद को बचाकर वहां से वापस लौटी। टीम के पीटने की सूचना पर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर आनन-फानन में थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसे देख आरोपित मरीज व उनके स्वजन अपने-अपने घरों का ताला लगाकर फरार हो गए।

नगर सीएचसी प्रभारी डॉ. फारूख उमर ने बताया टीम के साथ मारपीट व अभद्रता करने वाले आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। वहीं एसओ सुरेश गौतम ने बताया मामला संज्ञान में है। देर शाम तक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तहरीर नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी