गजरौला में दो से रुक सकती हैं तीन एक्सप्रेस ट्रेन

गजरौला औद्योगिक नगरी के रेलवे स्टेशन पर दो नवंबर से तीन एक्सप्रेस ट्रेन रुकने की उम्मीद है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 07:31 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 07:31 PM (IST)
गजरौला में दो से रुक सकती हैं तीन एक्सप्रेस ट्रेन
गजरौला में दो से रुक सकती हैं तीन एक्सप्रेस ट्रेन

गजरौला : औद्योगिक नगरी के रेलवे स्टेशन पर दो नवंबर से तीन एक्सप्रेस ट्रेन रुकने की उम्मीद है। रेलवे द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। फिलहाल इन ट्रेनों में रिजर्वेशन वाले ही यात्रा कर सकेंगे।

21 मार्च को कोविड-19 को देखते हुए ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। वही 22 मार्च से लॉकडाउन लगा था। अब जैसे-जैसे छूट मिली है। वैसे रेलवे ने ट्रेनों का संचालन करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। यहां स्टेशन पर पहले सत्याग्रह, अब मंसूरी व आने वाली दो नवंबर से इंटरसिटी, आला हजरत व ऊना हिमाचल एक्सप्रेस भी रुकने की उम्मीद है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक तीनों ट्रेनों के संचालन को मंथन किया जा रहा है। उम्मीद है इनका संचालन शुरू हो सकता है। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। फिलहाल इन ट्रेनों में रिजर्वेशन वाले ही यात्रा कर सकेंगे।

उधर, ट्रेनों के संचालन की जानकारी मिलने पर स्टेशन पर तैयारियों का सिलसिला शुरू हो गया। सैनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिग आदि व्यवस्थाओं दुरुस्त किया जा रहा है। स्टेशन अधीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि दो नवंबर से तीनों ट्रेनों का संचालन शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि अभी कोई लिखित आदेश प्राप्त नहीं हुआ है।

chat bot
आपका साथी