हसनपुर रहरा पर रोड टैंपो पलटा, चालक की मौत

हसनपुर रहरा- हसनपुर मार्ग पर मंगरौली गांव के पास बाइक से टक्कर के बाद अनियंत्रित हुआ टैंपो पलट गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 06:18 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:18 PM (IST)
हसनपुर रहरा पर रोड टैंपो पलटा, चालक की मौत
हसनपुर रहरा पर रोड टैंपो पलटा, चालक की मौत

हसनपुर : रहरा- हसनपुर मार्ग पर मंगरौली गांव के पास बाइक से टक्कर के बाद अनियंत्रित हुआ टैंपो पलट गया। इसमें चालक की मौत हो गई। इससे स्वजनों में कोहराम मचा है।

आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव सुतावली निवासी राशिद अली (30) अपने गांव से हसनपुर तक टैंपो चलाकर रोजी- रोटी का इंतजाम करते थे। मंगलवार की दोपहर एक बजे वह हसनपुर से अपने गांव लौट रहे थे। मंगरौली गांव के नजदीक पहुंचे तो विपरीत दिशा से आई बाइक से टक्कर के बाद टैंपो अनियंत्रित हो गया। पास की पुलिया को तोड़ता हुआ पलट गया।

इसमें चालक राशिद की मौके पर ही मौत हो गई। सवार मौलाना इकरार निवासी बांसका कला, अफसाना पत्नी मुशाहिद, फैज पुत्र मुशाहिद निवासी गांव बुरावली जख्मी हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को टैंपो के नीचे से निकालकर अस्पताल भेजा। उधर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायल मौलाना इकरार तथा अफसाना को सीएचसी में प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक ने अपने पीछे पत्नी अफसाना के अलावा तीन मासूम पुत्री तथा दो पुत्रों को छोड़ा है। प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया टैंपो से टकराने वाले बाइक सवार का पता लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी