एसडीएम ने कटवाई नदी के रकबे में खड़ी गन्ने की फसल

अभियान सोत-बान संरक्षण अभियान मऊ मचयक गांव में एसडीएम ने कटवाई गन्ने की फसल अधिकारियों की सख्ती के बाद तेज हुई नदियों की खोदाई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Aug 2019 11:44 PM (IST) Updated:Wed, 28 Aug 2019 08:10 AM (IST)
एसडीएम ने कटवाई नदी के रकबे में खड़ी गन्ने की फसल
एसडीएम ने कटवाई नदी के रकबे में खड़ी गन्ने की फसल

अमरोहा । जिलाधिकारी की सख्ती के बाद सोत व बान नदियों की खोदाई तेज हो गई है। एसडीएम ने जहां सोत नदी पर कल्याणपुरा में खोदाई तेज कराई, वहीं मऊ मयचक में बान नदी पर कब्जा कर बोई गई गन्ने की फसल एसडीएम ने कटवा दी। जिसके बाद नदी की खोदाई तेज हो गई। सोत व बान नदी पर करीब डेढ़ दर्जन स्थानों पर मंगलवार को खोदाई हुई।

ग्रामीणों द्वारा सोत व बान नदी के रकबे पर किया गया अवैध कब्जा अब हटना शुरू हो गया है। नदियों की जमीन पर ग्रामीणों की फसलें खड़ी हैं। इसी तरह के अवैध कब्जों की वजह से नदियों की खोदाई रफ्तार नहीं पकड़ पा रही थी। जिलाधिकारी उमेश मिश्र के कड़े रुख के बाद नदियों की जमीन से अवैध कब्जे हटाने का काम शुरू हो गया है। इसी वजह से नदियों की खोदाई में भी मंगलवार से तेजी आ गई। एसडीएम इंद नंदन सिंह ने मऊ मयचक में नदी के रकबे में खड़ी गन्ने की फसल को कटवा दिया। साथ ही जहां-जहां नदी की जमीन पर अवैध कब्जे हैं वहां टीमें भेजकर उनकी पैमाइश कराई जा रही है। एसडीएम ने मझौली खुर्द, रसूलपुर व एवजाबाद में नदी की खोदाई का जायजा लिया और अपर कार्यक्रम अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश जारी किए। एसडीएम के निर्देश के बाद कल्याणपुरा में भी सोत नदी की खोदाई में तेजी आ गई है। यहां मजदूरों की संख्या बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह से बान नदी पर मंगलवार को करीब 966 मजदूरों ने खोदाई की। अपर कार्यक्रम अधिकारी नितिन कुमार ने बताया कि बान नदी पर बाकीपुर में 45, मुबारकपुर में 35, सुल्तानपुर में 30, मऊ मयचक में 90, लालू नंगला में 30, कायमपुर उर्फ करार नगर में 64, सिरसा में 185, जब्बारपुर में 77, एवजाबाद में 86, निजामपुर सैदरी में 43, फरीदपुर इम्मा में 45, रायपुर में 23, नाजपुर खुर्द में 24, फूलपुर अदलपुर में 105 एवं बीजरा में 84 मजदूरों ने खोदाई की।

chat bot
आपका साथी