हड़ताल के चलते अमरोहा में बैंकों में प्रभावित हुआ 50 करोड़ का लेनदेन

एसबीआइ पीएनबी और आरआरबी रोजमर्रा की तरह खुले और कर्मचारियों और अधिकारियों ने कार्य किया। जिले में हड़ताल से लगभग 50 करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित होने का अनुमान है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 12:57 AM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 12:57 AM (IST)
हड़ताल के चलते अमरोहा में बैंकों में प्रभावित हुआ 50 करोड़ का लेनदेन
हड़ताल के चलते अमरोहा में बैंकों में प्रभावित हुआ 50 करोड़ का लेनदेन

अमरोहा, जेएनएन : ऑल इंडिया बैंकिग एम्प्लाइज यूनियन के आह्वान पर गुरुवार को जिलेभर के बैंकों को बंद कर कर्मचारी और अधिकारी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे। जिससे खाता धारक पूरे दिन रुपये डालने और निकालने को लेकर परेशान रहे। हालांकि एसबीआइ, पीएनबी और आरआरबी रोजमर्रा की तरह खुले और कर्मचारियों और अधिकारियों ने कार्य किया। जिले में हड़ताल से लगभग 50 करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित होने का अनुमान है।

बैंकों के निजीकरण और खाता धारकों के हितों के समर्थन में आरआरबी, एसबीआइ, और पीएनबी बैंकों को छोड़कर अन्य बैंकों में हड़ताल रही। कर्मचारियों और अधिकारियों ने बैंकों में सुबह से तालाबंदी कर हड़ताल पर चले गए। इस दौरान बड़ी संख्या खाताधारक रुपये निकासी और जमा करने के लिए बैंकों में पहुंचे, लेकिन ताले लटके देख उन्हें वापस मायूस होकर लौटना पड़ा। पूरे दिन खाता धारक बैंकों के चक्कर लगाते रहे, लेकिन शाम तक बैंक नहीं खुले। जिससे खाता धारकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बैंक बंद होने से कुछ लोगों ने अपना कार्ड लेकर एटीएम पहुंचे, लेकिन वहां भी एटीएम में भी नोट खत्म हो गए। जिससे एक दिन की हड़ताल से जिलेभर में लगभग 50 करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित होने का अनुमान है। एलडीएम प्रशांत कुमार ने बताया कि जिले में 208 बैंक है। जिसमें आरआरबी, पीएनबी, एसबीआइ बैंक रोजाना की तरह खुले और कर्मचारियों ने काम किया। जबकि अन्य बैंकों के कर्मचारियों और अधिकारियों ने निजीकरण और उपभोक्ताओं के हित की मांग को लेकर हड़ताल पर रहे। जिससे एक दिन में लगभग 50 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है।

chat bot
आपका साथी