Amroha News: सेवानिवृत्‍त दारोगा की बहू ने तमंचे से कनपटी पर गोली मारकर की आत्‍महत्‍या, कमरे में मिला शव

यह घटना नौगावां सादात थाना क्षेत्र के नया गांव की है। यहां पर सेवानिवृत्त दारोगा ओमप्रकाश सिंह का परिवार रहता है। परिवार में पत्नी राजबाला के अलावा तीन बेटी व इकलौता बेटा ललित कुमार है। ललित कुमार जमशेदपुर में एक बैंक में नौकरी करते हैं

By Vivek BajpaiEdited By: Publish:Wed, 23 Nov 2022 12:48 PM (IST) Updated:Wed, 23 Nov 2022 12:48 PM (IST)
Amroha News: सेवानिवृत्‍त दारोगा की बहू ने तमंचे से कनपटी पर गोली मारकर की आत्‍महत्‍या, कमरे में मिला शव
पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

अमरोहा, जागरण संवाददाता। सेवानिवृत्‍त दारोगा की बहू ने तमंचे से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फायर की आवाज सुनकर सास-ससुर पहुंचे तो उसका शव कमरे में खून से लथपथ पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी तथा देर रात तक शव पोस्टमार्टम को नहीं भेजा था। मायके वाले भी घटना स्थल पर पहुंच गए थे। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

मृतका के एक साल की बेटी भी

यह घटना नौगावां सादात थाना क्षेत्र के नया गांव की है। यहां पर सेवानिवृत्त दारोगा ओमप्रकाश सिंह का परिवार रहता है। परिवार में पत्नी राजबाला के अलावा तीन बेटी व इकलौता बेटा ललित कुमार है। ललित कुमार जमशेदपुर में एक बैंक में नौकरी करते हैं। तीन साल पहले ललित की शादी देहात थाना क्षेत्र के रहने वाले गजेंद्र सिंह की बेटी सिंपल के साथ हुई थी। ललित के एक साल की बेटी है।

मायके से दो दिन पहले ही आई थी विवाहिता

ललित नौकरी के चलते जमशेदपुर में रहते हैं। सोमवार को ओमप्रकाश सिंह बहू सिंपल को मायके से घर बुला कर लाए थे। उसके साथ भतीजी भी आई थी। वह मंगलवार को घर वापस लौट गई। मंगलवार शाम लगभग पांच बजे ओमप्रकाश सिंह व राजबाला पौत्री के साथ बरामदे में बैठे थे, जबकि सिंपल कमरे में थी। उसने तमंचा कनपटी पर सटा कर गोली चला दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

नहीं पता चला आत्‍महत्‍या का कारण

फायरिंग की आवाज सुनकर सास-ससुर कमरे में पहुंचे तो वहां सिंपल का शव पड़ा था। आसपास के लोग भी मौके पर आ गए। सूचना पाकर मायके वाले भी बेटी की ससुराल पहुंच गए थे। बाद में सीओ विजय कुमार राणा व नौगावां सादात प्रभारी निरीक्षक संत कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे तथा मामले की जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। सीओ ने बताया कि विवाहिता द्वारा आत्महत्या की गई है। आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी