तिगरीधाम को छोड़कर गंगा के आसपास हो रही बारिश

गजरौला लगता है इंद्रदेव तिगरीधाम से रूठे हुए हैं। शायद यही वजह है कि मानसून के दौरान इधर बारिश नहीं हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 11:34 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 06:05 AM (IST)
तिगरीधाम को छोड़कर गंगा के आसपास हो रही बारिश
तिगरीधाम को छोड़कर गंगा के आसपास हो रही बारिश

गजरौला : लगता है इंद्रदेव तिगरीधाम से रूठे हुए हैं। शायद यही वजह है कि मानसून के दौरान इंद्रदेव की मेहरबानी तिगरीधाम की तरफ नहीं हो रही है। वैसे तो 15 जून से अब तक नदी-बैराज वाले 12 स्थलों के आसपास वर्षा हो चुकी है। तिगरी में बारिश नहीं होने के कारण बाढ़ नियंत्रण खंड विभाग के द्वारा शून्य मिमी की रिपोर्ट भेजी जा रही है।

मानसून का समय 15 जून से माना जाता है। बाढ़ नियंत्रण खंड विभाग इसे लेकर सतर्क हो जाता है। क्षेत्र में पड़ने वाली नदियों व बाढ़ की आशंका वाले इलाकों पर नजर रखी जाने लगती है। विभाग इनकी रिपोर्ट ही रोज प्रशासन व उच्चाधिकारियों को भेजता है। अमरोहा का बाढ़ नियंत्रण खंड भी इसी उदेश्य से तिगरी स्थित गंगा के जलस्तर की रिपोर्ट रोज भेजता है। इसके साथ ही क्षेत्र में पड़ने वाली बारिश का भी आंकलन कर उसकी रिपोर्ट दी जाती है।

विभाग की रिपोर्ट के हिसाब से अभी तक तिगरी में बारिश नहीं पड़ी है। चूंकि यहां की रिपोर्ट शून्य भेजी जा रही है। इसके अलावा दूसरे क्षेत्र की सभी नदी-बैराज वाले स्थानों पर बारिश पड़ने की सूचना रिपोर्ट में शामिल है। स्थल - नदी का नाम - 15 जून 2020 से अब तक की वर्षा ( मिमी )

1-हरिद्वार बैराज- गंगा नदी - 60.0

2-बिजनौर बैराज- गंगा नदी - 3.0

3- तिगरी - गंगा नदी - शून्य

4- नरोरा बैराज - गंगा नदी - 22.0

5- कालागढ़ बांध -राम गंगा नदी -49.4

6- हरेवली बैराज -राम गंगा नदी - 6.0

7-पीली डैम - बनेली नदी - 32.0

8-खो बैराज - खो नदी - 29.0

9-फीका बैराज - फीका नदी - 55.0

10- ढेला बैराज- ढेला नदी - 48.0

11- तुमडिया बांध- ढेला नदी - 90.0

12- कोसी बैराज - कोसी नदी - 47.0

13- लालपुर वीयर-कोसी नदी - 72.0 तिगरी ग्रीन हट पर बारिश नापने का मीटर लगा रखा है। अभी यहां इस मानसून में बारिश नहीं हुई है। दूसरे क्षेत्रों से बारिश पड़ने की सूचना है। वही रिपोर्ट में दिया जा रहा है।

प्रदीप कुमार, जेई बा़ढ़ नियंत्रण खंड तिगरी। तिगरी में दस सेमी जलस्तर और घटा

गजरौला : शुक्रवार को तिगरी में गंगा का जलस्तर बढ़कर 199.50 हो गया था, जो बिजनौर बैराज से छोडे जाने वाले पानी की मात्रा घटने के बाद शनिवार को गंगा की गेज 199.45 रह गई थी। रविवार को गेज दस सेमी और घट गई। रविवार को गंगा की गेज 199.35 रिकार्ड की गई।

chat bot
आपका साथी