ब्रजघाट पर पुराना पुल एक माह को बंद

गजरौला : ब्रजघाट गंगा के पुराने पुल की बीस करोड़ से मरम्मत के बाद सप्ताह भर पूर्व ही यानी सात साल बाद

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Mar 2019 10:52 PM (IST) Updated:Sun, 17 Mar 2019 10:52 PM (IST)
ब्रजघाट पर पुराना पुल एक माह को बंद
ब्रजघाट पर पुराना पुल एक माह को बंद

गजरौला : ब्रजघाट गंगा के पुराने पुल की बीस करोड़ से मरम्मत के बाद सप्ताह भर पूर्व ही यानी सात साल बाद चालू किया गया था, उस पर वाहनों का आवागमन फिर एक माह के लिए रोक दिया गया है। इस अवधि में दिल्ली-मुरादाबाद आने-जाने वाले वाहन पूर्व की भांति नए पुल से ही होकर पास होंगे।

ब्रजघाट गंगा का पुराना पुल पिछले सात साल से बंद था। डेढ़ साल में 20 करोड़ रुपये से मरम्मत होने के बाद 11 मार्च को इस पर ट्रैफिक चालू किया गया सप्ताह भर में सड़क निर्माण की पोल खुल गई। मात्र पांच दिन में ही पुल पर वाहन दौड़ने से सड़क कई जगहों से उधड़ गई। इस कारण फिर से इस पुल को एक माह के लिए बंद कर दिया गया है। ताकि दोबारा से सड़क निर्माण किया जा सके।

इधर एनएचआइ के पीडी विनय कुमार ने बताया कि जिस दिन पुल का शुभारंभ किया गया था। उससे एक दिन पहले ही सड़क बनी थी। बारिश होने के कारण सड़क कर लेयर चिपक नहीं पाई। इस वजह से वाहनों का लोड पड़ने पर कुछ जगह से सड़क उधड़ गई है। उसे दुरुस्त कराने के लिए पुल पर आवागमन बंद कराया गया है।

chat bot
आपका साथी