तहसील में गजरौला पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन

गजरौला पुलिस महिला अपराधों को लेकर गंभीर नहीं है। ग्राम सलेमपुर के ग्रामीणों ने अपहृत नाबालिग के मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए गजरौला पुलिस के विरूद्ध जोरदार प्रदर्शन किया व तहसील दिवस में शिकायत दर्ज कराई है। थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर निवासी दर्जनों पुरूष व महिलाए तहसील परिसर में पहुंचे व यहां गजरौला पुलिस के विरूद्ध जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार महिला अपराधों को लेकर गंभीर है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 10:54 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 10:54 PM (IST)
तहसील में गजरौला पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन
तहसील में गजरौला पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन

मंडी धनौरा : गजरौला पुलिस महिला अपराधों को लेकर गंभीर नहीं है। एक ग्राम के ग्रामीणों ने अपहृत नाबालिग के मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए गजरौला पुलिस के विरुद्ध प्रदर्शन किया व तहसील दिवस में शिकायत दर्ज कराई है।

थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर निवासी दर्जनों पुरुष व महिलाएं तहसील परिसर में पहुंचे व यहां गजरौला पुलिस के विरुद्ध प्रदर्शन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा प्रदेश सरकार महिला अपराधों को लेकर गंभीर है। वहीं इसके उल्ट गजरौला पुलिस मनमानी पर उतारू है। गांव निवासी एक नाबालिग युवती का गांव के ही शिवम, राजू, आशू आदि ने चौदह सितम्बर को अपहरण कर लिया था। इस संबंध में थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई। इसे पुलिस गंभीरता से नहीं ले रही है।

इस संबंध में ना तो मुकदमा ही दर्ज हुआ व ना ही युवती की तलाश में पुलिस सहयोग कर रही है। आरोपित फरार है, पुलिस पर मिली भगत का आरोप भी लगाया। इस संबंध में तहसील दिवस में शिकायत भी दर्ज कराई। पुलिस क्षेत्राधिकारी मोनिका यादव ने गजरौला पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।

chat bot
आपका साथी