पदमावती फिल्म का करेंगे विरोध

हसनपुर: अखिल भारतीय क्षत्रिय राजपूत महासभा के कार्यकर्ताओं ने सिनेमा हाल स्वामी को ज्ञापन देकर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 11:17 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 11:17 PM (IST)
पदमावती फिल्म का करेंगे विरोध
पदमावती फिल्म का करेंगे विरोध

हसनपुर: अखिल भारतीय क्षत्रिय राजपूत महासभा के कार्यकर्ताओं ने सिनेमा हाल स्वामी को ज्ञापन देकर चेताया कि पदमावती फिल्म को चलाया गया तो राजपूत महासभा आंदोलन करने को विवश होगी।

ठाकुर धर्मपाल ¨सह जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में क्षत्रिय राजपूत समाज के लोग बुधवार को एकत्र होकर सतीश सिनेमा हाल के स्वामी से मिले। उन्होंने कहा कि निर्देशक संजय लीला भंसाली द्वारा भारतीय संस्कृति की महान वीरांगना सती स्वरूप जौहर की देवी महारानी पदमावती के जीवन चरित्र पर आधारित एक विवादित फिल्म तैयार की गई है। ऐसी फिल्म को सिनेमा हाल में नहीं चलाया जाए।

ज्ञापन देने वालों में रवि किरण ¨सह गहलौत, ‌र्ब्रहमपाल ¨सह, तिलकराज ¨सह, होमपाल ¨सह, राकेश कुमार, वीर ¨सह, जागेश कुमार, सतीश ¨सह, प्रतिपाल ¨सह, नीरज ¨सह, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी