विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष सेवा सप्ताह के अंतर्गत स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों का पंजीकरण का उनका उपचार कर दवाईयों का वितरण किया गया। साथ ही भारत सरकार की आयुष्मान योजना व पीएम जन आरोग्य योजना की भी जानकारी दी गई। शहर के गांधी विद्यालय में आयोजित शिविर का भारतीय जनता पार्टी के जिलामंत्री शरद गर्ग व पालिकाध्यक्ष राजेश सैनी ने इस कैम्प का संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारम्भ किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 10:34 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 10:34 PM (IST)
विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

मंडी धनौरा : स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष सेवा सप्ताह के अंतर्गत स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। इसमें लोगों का परीक्षण कर उपचार किया। दवाइयों का वितरण किया गया। साथ ही भारत सरकार की आयुष्मान योजना व पीएम जन आरोग्य योजना की भी जानकारी दी गई।

गांधी विद्यालय में शिविर का भारतीय जनता पार्टी के जिलामंत्री शरद गर्ग व पालिकाध्यक्ष राजेश सैनी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। वक्ताओं ने कहा केन्द्र व प्रदेश सरकार लोगों की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर है। आयुष्मान योजना के तहत गरीब लोगों का पांच लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा सरकार द्वारा दिया जा रहा है। वहीं पीएम जन आरोग्य योजना का भी जनता तक लाभ पहुंच रहा है।

शिविर में मरीजों का पंजीकरण कर उनका उपचार किया गया। साथ ही दवाइयां दी गई। यहां सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. राम अवतार गौतम, विवेक अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, ¨प्रस चावला, गौरव अग्रवाल, अनिल वर्मा, गितेश अग्रवाल, कपिल कुमार, राजीव उपाध्याय, रजत, संजीव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी