नियमित दिनचर्या एवं संतुलित खानपान से स्वस्थ रखें हृदय

रजबपुर वैंक्टेश्वरा में विश्व हदय दिवस पर रोल ऑफ बैलेन्स लाइफ इन कार्डियक हेल्थ विषय पर सेमिनार हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 08:01 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 08:01 PM (IST)
नियमित दिनचर्या एवं संतुलित खानपान से स्वस्थ रखें हृदय
नियमित दिनचर्या एवं संतुलित खानपान से स्वस्थ रखें हृदय

रजबपुर : वैंक्टेश्वरा में विश्व हदय दिवस पर रोल ऑफ बैलेन्स लाइफ इन कार्डियक हेल्थ विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें मुम्बई के विख्यात चिकित्सक डॉ. एससी गुप्ता एवं हैदराबाद के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. बीएस राव ने हृदय को स्वस्थ रखने के टिप्स देकर जागरूक किया।

एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ समूह के चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। सेमिनार में देश के विभिन्न राज्यों से 40 से अधिक वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञों एवं चिकित्सकों ने भाग लिया। चिकित्सकों ने रैली निकालकर हृदय व स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया।

मुख्य अतिथि मुम्बई के विख्यात चिकित्सक डॉ. एससी गुप्ता ने कहा बिगड़ती दिनचर्या एवं असंतुलित खानपान, जंक फूड, धूमपान, तनाव, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मदिरापान, प्रदूषण आदि हृदयघात के प्रमुख कारण है। नियमित दिनचर्या एवं संतुलित खानपान से लम्बे समय तक हृदय को स्वस्थ रखा जा सकता है। मुख्य वक्ता डॉ. बीएस राव ने कहा आधुनिक समय में हृदय का स्वस्थ रखने के लिए योग एवं आध्यात्म का महत्वपूर्ण रोल है। इसके बाद चिकित्सकों को शॉल व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर कुलपति डॉ. पीके भारती, कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डे, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरोत्तम राव, डीन विम्स डॉ. सुरेश सी गुप्ता, डॉ. साहनी, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. एना ब्राउन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी