प्रतिभाओं की कमी नहीं, मार्गदर्शन की जरूरत : तरारा

हसनपुर : कस्बे के सरदार बेगम मेमोरियल डिग्री कालेज में आयोजित हसनपुर प्रीमियर क्रिकेट लीग का फाइनल र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 11:17 PM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 11:17 PM (IST)
प्रतिभाओं की कमी नहीं, मार्गदर्शन की जरूरत : तरारा
प्रतिभाओं की कमी नहीं, मार्गदर्शन की जरूरत : तरारा

हसनपुर : कस्बे के सरदार बेगम मेमोरियल डिग्री कालेज में आयोजित हसनपुर प्रीमियर क्रिकेट लीग का फाइनल रविवार को एमके नाइट राइडर और हंक चैलेंजर की टीम के बीच खेला गया।

टॉस जीत कर हंक चैलेंजर की टीम ने पहले फील्डिग करने का निर्णय लिया। एमके नाइट राइडर की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 268 रन बनाए। इसमें पर्व चौहान ने 161 तथा इरशाद ने 77 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए हंक चैलेंजर के कप्तान अभय चाहल ने 91 तथा प्रशांत कुमार ने 95 रन बनाए। एक ओवर शेष रहते हुए चार विकेट से हंक चैलेंजर की टीम ने यह मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच प्रशांत रहे।

बतौर मुख्य अतिथि मंडी धनौरा के विधायक राजीव तरारा ने विजेता टीम को ट्राफी एवं 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं सात हजार रुपये का पुरस्कार दिया। कहा हसनपुर क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत प्रतिभाओं को चिह्नित कर उनका सही मार्गदर्शन करने की है। आज सरदार बेगम डिग्री कालेज के इस मैदान में खेलने वाले युवा कल प्रदेश स्तर पर खेल कर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। महाविद्यालय के प्रबंधक खुर्रम आजाद खां ने कहा महाविद्यालय द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर वर्ष खेल कराए जाते हैं। इस अवसर पर एसबीआई प्रबंधक नोरीन मीनाई, हाजी शहजाद खां, राम किशोर सिंह चौहान, इश्तियाक अहमद, सुरेश अग्रवाल, वीर सिंह चौहान, पुनीत अग्रवाल, डॉ मुस्तकीम अहमद, आसिफ एडवोकेट, गौरव नागर, कोच मुहम्मद अली आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी