नामांकन के पहले दिन नहीं खुला खाता

अमरोहा नौगावां सादात विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार की सुबह 11 बजे शुरू हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Oct 2020 06:20 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2020 06:20 PM (IST)
नामांकन के पहले दिन नहीं खुला खाता
नामांकन के पहले दिन नहीं खुला खाता

अमरोहा: नौगावां सादात विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार की सुबह 11 बजे से कलक्ट्रेट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई। पहले दिन 12 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे। जिलाधिकारी उमेश मिश्र व पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा ने कलक्ट्रेट परिसर में की गई बेरीकेडिग, सुरक्षा व्यवस्था व नामांकन कक्ष आदि कर निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जनपद की नौगावां सादात विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहा है। जिसको शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए प्रशासन गंभीर है। आज सुबह 11 बजे से कलक्ट्रेट में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। इससे पहले ही पूरा कलक्ट्रेट परिसर छावनी में तब्दील हो गया। बेरीकेडिग कर गेट नंबर दो को बंद कर दिया गया जबकि, एक से ही कर्मचारियों व फरियादियों ने प्रवेश किया। आउटडोर में पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय कुमार राना व इंडोर में सतीश पांडेय ने सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी को चेक किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को परखा। इसके बाद नामांकन कक्ष में पहुंचकर डीएम ने रिटर्निंग ऑफिसर इंद्रनंदन सिंह से सैनिटाइजर व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में मालूमात की और आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा कंट्रोल रूम के फोन नंबर चेक किए और ईवीएम के गोदाम को देखा। गेट पर तैनात पुलिस कर्मियों को सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए।

उपजिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि अपराह्न तीन बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। पहले दिन बारह नामांकन पत्र बिके हैं। इनमें शेर सिंह, अकरम, नसरे, मोहम्मद जाकिर, अजीत कुमार, फुरकान, गुड़िया, अमरजीत कोहली, पूनम देवी, जहां आरा, ज्ञान सिंह चौहान, नरेश सैनी ने पर्चे खरीदे हैं। इधर निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर शशांक चौधरी भी मौजूद रहे। डेढ़ सौ वाहनों का होगा अधिग्रहण

अमरोहा: नौगावां सादात विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए प्रशासन संजीदा है। उसके द्वारा डेढ़ सौ वाहनों का अधिग्रहण किया जाएगा। इनमें बड़ी बस, मिनी बस व अन्य गाड़ियां शामिल रहेंगी। जिसके बारे में एआरटीओ को निर्देशित कर दिया गया है। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई को चेताया गया है। रिजर्व में रहेंगी 10 फीसद पोलिग पार्टियां

अमरोहा: उपचुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं। उसने चुनाव में दस फीसद पोलिग पार्टियों को रिजर्व में रखने का निर्णय लिया है। जिसके बारे में अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी