मनोहर पर्रिकर के निधन पर जताया शोक

गजरौला: गोवा मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन से औद्योगिक नगरी भी शोक में डूबी रही। जगह-जगह लोगों न

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 11:01 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 11:01 PM (IST)
मनोहर पर्रिकर के निधन पर जताया शोक
मनोहर पर्रिकर के निधन पर जताया शोक

गजरौला: गोवा मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन से औद्योगिक नगरी भी शोक में डूबी रही। जगह-जगह लोगों ने शोक सभा कर उन्हें शोक श्रद्धांजलि दी।

सोमवार को भाजपा नेता पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल एवं गजरौला चेयरमैन अंशु नागपाल के आवास पर गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक जताया गया। वक्ताओं ने कहा वह भ्रष्टाचार विरोधी, सादगी और बौद्धिक प्रतिभा के धनी थे। इस दौरान दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। यहां चौधरी वेदपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह स्टेट, वीरेंद्र सिंह, विजय शर्मा, सलीम सिद्दीकी, दीपक, बब्बू, डॉ. रविद्र सिंह, नासिर हुसैन, कुलवंत सिंह, सचिन, अनुज, टोनी, आशु, नरेंद्र सिंह, खचेडू़ सिंह, लक्ष्मण आदि मौजूद रहे।

इधर, रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित शिव मंदिर परिसर में जुटे भाजपाई एवं व्यापारियों ने भी गोवा मुख्यमंत्री के निधन पर शोक जताया। वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान भाजपाइयों एवं व्यापारियों ने दो मिनट का मौन रख उन्हें शोक श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां भाजयुमो नेता सोनू कश्यप, जितेंद्र सिंह, दयानंद शर्मा, वीके सिंह, राजू राजभर, अमित शर्मा, प्रदीप, अमित, शरीफ अहमद, बीडी शर्मा, अनिल सिघल, अजय अग्रवाल, प्रदीप वर्मा, लोकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी