दिव्यांग विद्यार्थियों के खिले चेहरे

गजरौला : सर्वशिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग बच्चों को ट्राईसाइकिल सहित कई उपकरणों का वितर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Mar 2018 10:56 PM (IST) Updated:Tue, 06 Mar 2018 10:56 PM (IST)
दिव्यांग विद्यार्थियों के खिले चेहरे
दिव्यांग विद्यार्थियों के खिले चेहरे

गजरौला : सर्वशिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग बच्चों को ट्राईसाइकिल सहित कई उपकरणों का वितरण किया गया। जिससे पाकर दिव्यांग छात्र-छात्राओं के चेहरे चहक उठे।

मंगलवार को सर्वशिक्षा अभियान के तहत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर के सहयोग द्वारा आयोजित हुए कार्यक्रम में 6 साल से लेकर 14 साल तक के दिव्यांग छात्र-छात्राओं को उपकरणों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला समन्वयक समेकित शिक्षा एवं एलिमको से आई प्रियंका द्वारा 10 को टाईसाइकिल, 14 को व्हीलर चैयर, 6 को कैलीपर्स, 48 जोड़े श्रवम यंत्र, 10 बैशाखी व 10 एमआर किटों का वितरण करवाया गया। इस दौरान डॉ. शिव पूजन द्विवेदी ने श्रवम यंत्र व एमआर कीट के उपयोग करने का तरीका भी बताया।

इस मौके पर एबीआरसी जयवीर ¨सह, अंतराम ¨सह, बनी ¨सह, शहाना, गजराज ¨सह, दिवाकर, रमाशंकर, मुन्नी देवी, मनीष, मीना कुमारी, रेखा रानी, आकांक्षा मिश्रा, ठाकुर पाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी