अजाखानों से उतरे काले अलम, शोक समाप्त

जागरण संवाददाता, अमरोहा: हजरत इमाम हसन असकरी अलेहिस्सलाम की शहादत के जिक्र के साथ शहर में जुलूसे अमारी बरामद किया गया। मजलिस हुई और इस दौरान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 11:54 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 11:54 PM (IST)
अजाखानों से उतरे काले अलम, शोक समाप्त
अजाखानों से उतरे काले अलम, शोक समाप्त

अमरोहा: हजरत इमाम हसन असकरी अलैहिस्सलाम की शहादत के जिक्र के साथ शहर में जुलूसे अमारी बरामद किया गया।

अजाखानों से काले अलम उतारने के साथ शिया समुदाय में शोक समाप्त हो गया।

शनिवार को मोहर्रम का आखिरी जुलूस मुहल्ला काजीजादा स्थित इमामबाड़ा चांद-सूरज से बरामद किया गया। आठ रबीउल अव्वल 11वें इमाम हसन असकरी की शहादत का दिन है। अजाखाने में सिब्ते सज्जाद और हमनवां ने मर्सिया ख्वानी की और मौलाना अजहर अब्बास ने फजाइल व मसाईब बयां किए। उन्होंने कहा कि हुकूमत ने इमाम हसन असकरी अलैहिस्सलाम को जहर देकर शहीद कर दिया था। जुलूस में सबसे आगे ऊंट चल रहा था, जिसके ऊपर अमारी थी। इसके बाद अलम, ताबूत व जुलजन्हा चल रहा था। शहर में तयशुदा रास्ते से गुजरकर जुलूस जब काजी गली स्थित इमामबाड़ा छज्जी पहुंचा तो मुदस्सिर अली खां व साथियों ने मर्सिया पढ़ा और मौलाना शहवार हुसैन ने मजलिस को खिताब फरमाया। यहां से निकलकर जुलूस नौबतखाना, सट्टी व हक्कानी से गुजर कर लकड़ा स्थित इमामबाड़ा सज्जादियां पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान सभी इमामबाड़ो के काले अलम उतारे दिए गए। शहर की मातमी अंजुमन असगरी, बनी हाशिम, रजा-ए-हुसैनी, गुलजारे हैदरी, सज्जादिया, मोहम्मदी, मासूमिया, सादात, इमामिया, अकबरी ने मातम व नौहा ख्वानी बरपा की। जुलूस के साथ शिया समुदाय में शोक भी खत्म हो गया। जुलूस अंजुमन तहफ्फु•ो अ•ादारी के तत्वावधान में निकला, जिसका संचालन अंजुमने रजाकाराने हुसैनी ने किया। जुलूस में अंजुमन तहफ्फुजे अजादारी के सदर हसन शुजा नकवी, लियाकत अमरोहवी, जिया एजाज, डॉ.सईद-उल-हसन, युसूफ नकवी, शरफ अली खान, अमजद कमाल, तकी इमाम, मोहम्मद फर्रुक, सईद अखतर, आदिल जफर खान, मिक्की नकवी, हसन इमाम, नाशिर नकवी, वकारूल हसनैन खान, आलिम रजा, कमर सिब्तैन, गुफरान मेंहदी, अली नकवी, अब्बास हैदर, हसीन हैदर, शफात हुसैन, शाने मेंहदी, मोहम्मद तकी, ईमदाद आबदी, जाफर रजा, काशिफ, चंदन नकवी, सुहैल मुर्तजा, हुसैन अब्बास, नवेद नकवी, वसीम जैदी, विलायत अली, मोहसिन रजा, सरफराज हुसैन, सुखनवर मोहसिन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी