हापुड़ में जोया के दो युवकों समेत तीन की मौत

बाइक पर सवार होकर दिल्ली जा रहे थे तीनों हादसे की सूचना मिलने पर परिजनों में मचा कोहराम जागरण सं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 11:59 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 11:59 PM (IST)
हापुड़ में जोया के दो युवकों समेत तीन की मौत
हापुड़ में जोया के दो युवकों समेत तीन की मौत

बाइक पर सवार होकर दिल्ली जा रहे थे तीनों

हादसे की सूचना मिलने पर परिजनों में मचा कोहराम

जागरण संवाददाता, जोया: सड़क हादसे में घर से दिल्ली जा रहे जोया के बाइक सवार तीन युवकों की हापुड़ में मौत हो गई। मृतकों में दो जोया क्षेत्र के तथा तीसरा दिल्ली का रहने वाला था। दिल्ली में तीनों ठेकेदारी का काम करते थे। हादसे की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव खैय्या माफी में मुन्ना अली का परिवार रहता है। उनका बेटा मोहम्मद तारिक दिल्ली में ठेकेदारी का काम करता था। गांव के ही असलम का बहनोई गुलजार व असमौली के गांव ओबरी निवासी अशरफ भी उसके साथ ही ठेकेदारी करते थे। बता दें कि गुलजार मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला था तथा वर्तमान में अपनी सुसराल में ही रह रहा था। इन दिनों तीनों घर आए हुए थे। शनिवार दोपहर तीनों युवक बाइक पर सवार होकर दिल्ली के लिए निकले थे। दोपहर बाद हापुड़ बाइपास पर उनकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई। हापुड़ पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। तीनों युवकों की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन हापुड़ रवाना हो गए। देर रात तक मृतकों के शव घर नहीं लाए गए थे।

chat bot
आपका साथी