सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर काटा चालान

अब सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर भी आपको जुर्माना भरना पड़ेगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 11:49 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 07:32 AM (IST)
सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर काटा चालान
सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर काटा चालान

हसनपुर,जासं : अब सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर भी आपको जुर्माना भरना पड़ेगा। आला अधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने अभियान चलाकर चालान काटने की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा के नेतृत्व में गुरुवार को दारोगा संजय मलिक ने बिना मास्क पहनकर घर से निकलने, दो पहिया वाहन पर एक से अधिक सवारी बैठाने तथा सार्वजनिक स्थान पर खड़े होकर थूकने वाले दर्जनभर बाइक सवारों के चालान काट दिए। खास बात यह रही कि हसनपुर निवासी आलम को बाइक पर दो सवारी होने पर रोका तो उसने पुलिस की मौजूदगी में ही सड़क पर थूकने में देरी नहीं की। उधर इस दौरान सिफारिश में नेताओं के फोन भी पुलिस पर आते रहे। प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक बिना मास्क पहने घर से निकलने, बाइक पर एक से अधिक सवारी बैठाने तथा सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले 12 लोगों से सौ सौ रुपये का जुर्माना वसूला गया है। ।

chat bot
आपका साथी