आज से रेडियो पर मिलेगी प्रबंध समिति के अधिकारों-कर्तव्यों की जानकारी

अमरोहा बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत बेसिक विद्यालयों की प्रबंध समितियों के कार्य कर्तव्य बताए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Aug 2020 10:45 PM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2020 10:45 PM (IST)
आज से रेडियो पर मिलेगी प्रबंध समिति के अधिकारों-कर्तव्यों की जानकारी
आज से रेडियो पर मिलेगी प्रबंध समिति के अधिकारों-कर्तव्यों की जानकारी

अमरोहा : बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत बेसिक विद्यालयों की प्रबंध समितियों के कार्य, कर्तव्यों तथा दायित्वों के संबंध में रेडियो पर आज से जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम 24 फरवरी तक सोमवार और बुधवार को प्रसारित किए जाएंगे। इसमें बच्चों के अभिभावक भी अपने अधिकारों का जान पाएंगे।

शिक्षा को सु²ढ़ बनाने के लिए हर बेसिक विद्यालय की प्रबंध समिति गठित होती है। इसमें अधिकांश बच्चों के अभिभावक होते हैं। गठित समित को स्कूल चलाने, देखरेख, खर्चे करने के विशेष अधिकार होते हैं, लेकिन जागरूकता के अभाव में वह अभी तक अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति अन्जान है। इसके चलते फर्जीवाड़े की शिकायतें मिलती रहती है। लिहाजा प्रदेश सरकार ने बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत विद्यालय प्रबंध समिति के अधिकारों, कर्तव्यों, कार्याे के प्रति जागरूक करने के लिए आज यानि सोमवार से 24 फरवरी तक रेडियो पर आकाशवाणी और विविध भारती के चैनल पर सीधे प्रसारण किया जाएगा। बीएसए गौतम प्रसाद ने बताया कि यह कार्यक्रम सप्ताह में दो दिन सोमवार और बुधवार को चलाए जाएंगे। जिसमें सोमवार को 10.45 से 11 बजे तक तथा बुधवार को दोपहर 12 बजे से 12.15 बजे तक रेडियो पर कार्यक्रमों चलाएं जाएंगे। जिसकी आख्या बीईओ, डीसी और एनपीआरसी हर माह देंगे।

chat bot
आपका साथी