फिल्मी अंदाज में युवकों ने की फायरिग

मंडी धनौरा फिल्मी अंदाज में बाइक सवारों ने एक युवक को घेर कर मारपीट व हवाई फायरिग की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 07:11 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 07:11 PM (IST)
फिल्मी अंदाज में युवकों ने की फायरिग
फिल्मी अंदाज में युवकों ने की फायरिग

मंडी धनौरा : फिल्मी अंदाज में बाइक सवारों ने एक युवक को घेर कर मारपीट व हवाई फायरिग की। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। तब तक आरोपित फरार हो गए। घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना थाना क्षेत्र के शेरपुर मार्ग स्थित ढयौटी मोड़ की है। यहां बाइक सवारों ने एक युवक को घेर कर लात घूंसों से पीट-पीटकर युवक को बुरी तरह घायल कर दिया। वही बाइक पर सवार अन्य युवकों ने हवाई फायरिग कर दहशत फैला दी। मारपीट में थाना बछरायूं क्षेत्र के गांव मलेशिया निवासी रविदर यादव घायल हो गया। सौ नंबर पुलिस को सूचना दी। आरोपित घटना के बाद फरार हो गए। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

थाना प्रभारी निरीक्षक अरविद कुमार ने बताया युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस कारण मारपीट हुई है। तहरीर मिलते ही मुकदमा लिखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी