हुज्जतुल इस्लाम ने किया इस्तगाजा पुस्तक का विमोचन

ईरान से आये हुज्जतुल इस्लाम मौलाना मुस्लेमीन आगा-ए-मेंहदी ने अमरोहा फाउंडेशन की पुस्तक इस्तगाजा का विमोचन किया। मौलाना ने इस दौरान अमरोहा की अमन, चैन और भाईचारे की मिसाल का तारीफ की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 10:50 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 10:50 PM (IST)
हुज्जतुल इस्लाम ने किया इस्तगाजा पुस्तक का विमोचन
हुज्जतुल इस्लाम ने किया इस्तगाजा पुस्तक का विमोचन

अमरोहा : ईरान से आये हुज्जतुल इस्लाम मौलाना मुस्लेमीन आगा-ए-मेहंदी ने अमरोहा फाउंडेशन की पुस्तक इस्तगाजा का विमोचन किया। मौलाना ने इस दौरान अमरोहा की अमन, चैन और भाईचारे की मिसाल का तारीफ की।

मंगलवार को मुहल्ला शफातपोता स्थित मस्जिद में नमाज के बाद मौलाना ने इस्तेगाजा का विमोचन करते हुए कहा कि इमाम हुसैन ने इंसानियत के लिए कुर्बानी दी। हमें उनके बताये मार्ग पर चलकर इंसानियत की बका के लिए काम करने चाहिए। जब उन्हें अमरोहा के बारे में बताया गया तो वह भी यहां के भाईचारे व खुलूस की तारीफ करने से नहीं रुके।

इस मौके पर शहर इमाम मौलाना सियादत नकवी, फरमान हैदर, मौलाना शादाब आब्दी, वसीम हैदर, मौलाना अफरोज मुजतबा, सिब्ते सज्जाद मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी