है¨ल्पग हट का सांसद व विधायक ने किया शुभारंभ

किसानों के सच्चे मसीहा चौधरी चरण ¨सह के जयंती पर कारवां फाउंडेशन द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की मदद को है¨ल्पग हट की शुरूआत की गई। जिसका शुभारंभ सांसद चौधरी कंवर ¨सह तंवर एवं विधायक राजीव तरारा ने संयुक्त रूप से पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण ¨सह के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Dec 2018 11:07 PM (IST) Updated:Sun, 23 Dec 2018 11:07 PM (IST)
है¨ल्पग हट का सांसद व विधायक ने किया शुभारंभ
है¨ल्पग हट का सांसद व विधायक ने किया शुभारंभ

गजरौला : किसानों के सच्चे मसीहा चौधरी चरण ¨सह की जयंती पर कारवां फाउंडेशन द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की मदद को है¨ल्पग हट की शुरूआत की गई। इसका शुभारंभ सांसद चौधरी कंवर ¨सह तंवर एवं विधायक राजीव तरारा ने संयुक्त रूप से पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण ¨सह के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया।

रविवार को औद्योगिक नगरी में चौपला फ्लाई ओवर के नीचे चौपला पुलिस चौकी के समीप कारवां फाउंडेशन द्वारा है¨ल्पग हट बनाई गई है। इसका विधिवत उद्घाटन सांसद व विधायक द्वारा की गई। फाउंडेशन के संस्थापक विपिन पंघाल ने बताया फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य गरीब और बेसहारा लोगों को कंबल और कपड़े उपलब्ध कराना है ताकि कोई सर्दी से ना जूझे। सांसद कंवर ¨सह तंवर ने है¨ल्पग हट की सराहना की।

उन्होंने समाज के संपन्न लोगों से असहाय लोगों की मदद को आगे आने का आह्वान किया। विधायक राजीव तारारा ने भी फाउंडेशन के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। यहां है¨ल्पग हैंड के संस्थापक सुंदर ¨सह भंडारी, एस नेगी, जो¨गदर ¨सह, डॉक्टर नरेंद्र ¨सह, कुलवंत ¨सह, विनय प्रकाश ¨सघल, ओम प्रकाश पवार, विनोद चौरसिया, अनुपम ¨सगल, सुनील कटिहार, संजीव शर्मा, राजीव यादव, महक ¨सह, गुर्जर धर्मेंद्र ¨सह, अर¨वद श्रीवास्तव, देशराज ¨सह, महेंद्र ¨सह, बीएस भंडारी, अर¨वद यादव, मीनू ¨सह पंवार, प्रियंका पंवार आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी