अपमिश्रित शराब बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो बंदी

अवैध नकली शराब को बोतलों में भरकर व ब्रांडेड लेबल लगाकर बिक्री करने वाले गिरोह के खुलासे का पुलिस ने दावा किया है। मौके से भारी मात्रा में बोतलों में भरी शराब, ब्रांडेड कम्पनियों के लेबल व खाली पव्वे बरामद किए है। वहीं घटना में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान किया है। पुलिस उपाधीक्षक मोनिका यादव ने घटना ने प्रेस वार्ता के दौरान घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आला अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस शराब की खरीद फरोख्त करने वालों पर कार्रवाई कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 10:57 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 10:57 PM (IST)
अपमिश्रित शराब बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो बंदी
अपमिश्रित शराब बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो बंदी

मंडी धनौरा : अवैध नकली शराब को बोतलों में भरकर व ब्रांडेड लेबल लगाकर बिक्री करने वाले गिरोह के खुलासे का पुलिस ने दावा किया है। मौके से भारी मात्रा में बोतलों में भरी शराब, ब्रांडेड कम्पनियों के लेबल व खाली पव्वे बरामद किए है। वहीं घटना में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान किया है।

पुलिस उपाधीक्षक मोनिका यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि आला अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस शराब की खरीद फरोख्त करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। गुरुवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि मुहल्ला गांधीनगर में कुछ लोग अवैध अपमिश्रित शराब को पव्वे मे भरकर व उस पर ब्रांडेड कम्पनी के लेबल लगाकर खरीद फरोख्त का कार्य कर रहे है। पुलिस ने सूचना पर छापामार कार्रवाई कर मौके से दो लोगों में गिरफ्तार किया व उनके कब्जे से देशी शराब के भरे 88 पव्वे, 25 खली पव्वे, दो बंडल रैपर विभिन्न कम्पनियों के, एक बंडल होलमार्क, एक लेक्टोमीटर, साढ़े आठ सौ ढक्कन, दस लीटर मिथाइल एल्कोहल व चार डिब्बे विभिन्न कलर के फ्लेवर भी बरामद किए। पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों ने अपना नाम कुलदीप निवासी ग्राम महेशरा, जयकुमार निवासी नरैना कलां काफुरपुर थाना रजबपुर हाल निवासी गांधीनगर बताए। दोनों का संबधित धाराओं में चालान किया गया है। टीम में एसएचओ नबाब ¨सह, एसआई प्रवीण कुमार, कांस्टेबिल विनीत कुमार, आशुतोष, कपिल राणा, राजवीर ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी