हादसे में चार जख्मी, एक रेफर

तिगरी मार्ग पर लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्राली में मयूरी ई-रिक्शा जा टकराई। हादसे में तीन महिलाओं समेत चार लोग जख्मी हो गए। चिकित्सक ने हालत गंभीर होने पर मयूरी रिक्शा चालक को प्राथमिक उपचार दे हायर सेंटर को रेफर किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Sep 2018 11:08 PM (IST) Updated:Sun, 09 Sep 2018 11:08 PM (IST)
हादसे में चार जख्मी, एक रेफर
हादसे में चार जख्मी, एक रेफर

गजरौला: तिगरी मार्ग पर लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्राली में मयूरी ई-रिक्शा जा टकराई। हादसे में तीन महिलाओं समेत चार लोग जख्मी हो गए।

रविवार की रात साढ़े आठ बजे ग्राम शकूराबाद निवासी साबिर पुत्र अजीज रिश्तेदार के दफीने में शामिल होने के लिए ग्राम मोहरका पट्टी मयूरी ई-रिक्शा से जा रहा था। मयूरी रिक्शा में उसके परिवार की तीन महिलाएं भी थीं। तिगरी मार्ग पर शाहपुर के समीप सड़क किनारे खड़ी लकड़ी लदी ट्रेक्टर ट्राली से उसकी मयूरी टकरा गई। हादसे में रिक्शा चालक साबिर, शकीला, साबिका एवं मिस्कीन घायल हो गई। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर साबिर को प्राथमिक उपचार देकर चिकित्सक ने उसे मेरठ रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी