प्रदूषित गैस की दुर्गंध से लोग हलकान, शिकायत

गजरौला प्रदूषित गैस की दुर्गंध महसूस होने से एकाएक मंगलवार की रात लोग फिर परेशान हो उठे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 11:08 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 11:08 PM (IST)
प्रदूषित गैस की दुर्गंध से लोग हलकान, शिकायत
प्रदूषित गैस की दुर्गंध से लोग हलकान, शिकायत

गजरौला : प्रदूषित गैस की दुर्गंध महसूस होने से एकाएक मंगलवार की रात लोग फिर परेशान हो उठे। सांस लेने में दिक्कत होने पर कई लोगों ने सीएम पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि एसडीएम विवेक यादव ने बताया अभी कोई सूचना नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर जांच कराएंगे।

मुहल्ला कविनगर के अंकुर कुमार ने बताया मंगलवार की रात करीब आठ बजे अचानक प्रदूषित गैस की दुर्गंध महसूस होने से क्षेत्र के लोग परेशान हो गए। घरों के अंदर व बाहर कहीं भी नहीं रुका जा रहा था। 15-20 मिनट तीखी दुर्गंध महसूस होने से लोग खासे परेशान रहे। उन्होंने बताया उनके द्वारा सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा दी गई है। वह इससे तंग आ चुके हैं। जब तब यहां दुर्गंध महसूस होने लगती है। गर्मी के मौसम में अक्सर लोग शाम को खाना बनाकर अथवा खाने के उपरांत छतों पर पहुंचते हैं तो कवि नगर, अतरपुरा, वसंत बिहार इत्यादि क्षेत्र के लोगों को इससे ही जूझना पड़ता है।

इधर एसडीएम विवेक यादव ने बताया अभी उन्हें इस तरह की शिकायत नहीं मिली है। शिकायत आती है तो जांच उपरांत कार्रवाई कराई जाएगी। बता दें यहां फैक्ट्रियों के प्रदूषण को लेकर अक्सर शिकायतें रहती हैं लेकिन प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पा रही है। इधर समाजसेवी तेजवीर सिंह अलूना भी इसको लेकर कई बार सांकेतिक धरना तक दे चुके हैं।

chat bot
आपका साथी