कालेज प्रबंधक समेत पांच पर मुकदमा

श्रीमती सुखदेवी इंटर कालेज में पांच दिसंबर 1

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 11:20 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 11:20 PM (IST)
कालेज प्रबंधक समेत पांच पर मुकदमा
कालेज प्रबंधक समेत पांच पर मुकदमा

हसनपुर : श्रीमती सुखदेवी इंटर कालेज में पांच दिसंबर 18 को प्रधानाचार्य के चार्ज लेने के दौरान हुए बवाल के मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने प्रबंधक समेत पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा कायम किया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव भीकनपुर शर्की निवासी प्रधानाचार्य परम ¨सह के पुत्र हर्षित पोसवाल ने अदालत में प्रार्थना पत्र दिया। कहा उच्च न्यायालय के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक अमरोहा द्वारा चार दिसंबर को दिए निर्देश के अनुपालन में पांच दिसंबर को उनके पिता प्रधानाचार्य परम ¨सह कोतवाली पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक को मामले से अवगत कराया। पुलिस सहायता मांगते हुए कालेज गए थे। उपस्थित पंजिका में हाजिरी लगाने के बाद प्रार्थना सभा करा रहे थे।

इसी दौरान कालेज प्रबंधक विनय अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, राहुल शर्मा, बबली व सुभाष अग्रवाल मारपीट करने के लिए उनके पिता की तरफ दौड़ पडे़। इस दौरान फाय¨रग भी की गई, पैर में गोली लगने से वह तथा मारपीट में उनके फुफेरे भाई सुबोध जख्मी हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों का मेडिकल कराने के बावजूद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। विवश होकर न्यायालय की शरण लेनी पड़ी।

न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने उपरोक्त पांचों लोगों के विरुद्ध मुकदमा कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक संजय प्रताप ¨सह ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा कायम करने की पुष्टि की है। फोटो एचएसपी 3

रहरा में ठंड से बंदर की मौत

गंगेश्वरी: थाना आदमपुर के रहरा में बीती रात ठंड के चलते एक बंदर की मौत हो गई। सुबह को दुकानों के आगे बंदर का शव पड़ा होने पर दुकानदार एकत्र हो गए। पुनीत कुमार, मोहित कुमार, सतवीर सैनी, बब्ली, करन ¨सह, हरिओम, मदन सैनी आदि ने मृत बंदर को स्नान कराने के बाद धार्मिक पूजा पाठ करते हुए मंदिर प्रांगण में दफना दिया। भूमि विवाद में मारपीट, एक जख्मी

गंगेश्वरी : थाना आदमपुर के भोगपुरा गांव में भूमि के विवाद को लेकर कहासुनी के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें सतपाल ¨सह जख्मी हो गया। पीड़ित ने पुलिस को मामले की तहरीर दे दी है। घायल को उपचार हेतु परिजनों ने सीएचसी रहरा में भर्ती कराया है। विवेकानंद सदन ने बाजी मारी

हसनपुर: एचएसएस पब्लिक स्कूल हसनपुर में गुरुवार को अंतर्सदनीय मैथ क्विज प्रतियोगिता हुई। इसमें कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों ने प्रतिभाग कर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें विवेकानंद सदन के संजना, तनु, रिजा, मुहम्मद ताहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य अरुण कुमार शर्मा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

chat bot
आपका साथी