भ्रूण हत्या करना जघन्य अपराध: पांडे

हसनपुर: शेखपुर झकड़ी गांव में बेटी बचाओ विषय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमरोहा के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Mar 2018 11:23 PM (IST) Updated:Thu, 15 Mar 2018 11:23 PM (IST)
भ्रूण हत्या करना जघन्य अपराध: पांडे
भ्रूण हत्या करना जघन्य अपराध: पांडे

हसनपुर: शेखपुर झकड़ी गांव में बेटी बचाओ विषय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमरोहा के तत्वावधान में निश्शुल्क विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्राधिकरण के सचिव विद्या भूषण पांडे ने भू््रण में बच्चियों की सुरक्षा करने पर जोर दिया। कहा कि भ्रूण हत्या करना एक जघन्य अपराध है। भू्रण हत्या कानूनन, धार्मिक तथा सामाजिक हर प्रकार से अस्वीकार्य व अमानवीय है। प्राधिकरण इस प्रकार की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करता है। बेटी बचाओं आंदोलन के प्रति गंभीरता पूर्वक कृतसंकल्प है। हसनपुर के जूडिशल मजिस्टेऊट नरेंद्र कुमार, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मुजाहिद चौधरी, डॉ राशिद, जेल विजिटर भगवानदास, विशाल शर्मा, पीतम सैन प्रधान, पीएलवी हरवीर ¨सह, चंद्रपाल ¨सह, टेकचंद शर्मा, मलखान ¨सह, महावीर शर्मा, ईश्वर चंद शर्मा, सुमन रानी आदि ने भी अपने विचार प्रकट किए।

chat bot
आपका साथी