एक नजर अमरोहा

दुकान का लाइसेंस किसी के नाम, चला रहा कोई और अमरोहा: नगर के मुहल्ला गुजरी छत्ता में मीट की दुकान क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 11:31 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:07 AM (IST)
एक नजर अमरोहा
एक नजर अमरोहा

दुकान का लाइसेंस किसी के नाम, चला रहा कोई और

अमरोहा: नगर के मुहल्ला गुजरी छत्ता में मीट की दुकान का लाईसेंस किसी दूसरे व्यक्ति के नाम है तथा उसको कोई और चला रहा था। शिकायत मिलने पर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने छापा मारकर कार्रवाई करते हुए दुकान को बंद करा दिया। खाद्य विभाग के अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता ने बताया नगर के मुहल्ला गुजरी छत्ता में मीट की दुकान को लाइसेंस धारक की बजाए किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा संचालित किये जाने की शिकायत मिली थी। शिकायत मिलने पर छापामार कार्रवाई की गयी तो दूसरा व्यक्ति ही मीट की दुकान पर बैठा हुआ मिला। आसपास के लोगों के अनुरोध पर दुकान में मिले मीट को अन्य दुकान में रखवाकर फिलहाल दुकान बंद करा दी गयी है। बताया कि दुकान का लाइसेंस शमशुद्दीन के नाम है। खाता हैक कर 40 हजार निकाले

अमरोहा: साइबर ठगों ने खाता हैक कर 40 हजार रुपये निकाल लिए। जोया के मुहल्ला इकबालनगर निवासी शकील अहमद का स्टेट बैंक की जोया शाखा में है। उनके खाते में 40 हजार रुपये जमा थे। साइबर ठगों ने उनका खाता हैक कर उससे चार बार में दस-दस हजार रुपये कर 40 हजार रुपये निकाल लिए। एक अंजान नंबर से कॉल आने पर शकील अहमद को खाते से पैसे निकाले जाने की जानकारी हुई। बैंक जाकर पता किया तो खाते से पैसे निकाले जा चुके थे। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी है।

chat bot
आपका साथी