शिक्षित व्यक्ति ही करता है विकास

अमरोहा : अब्दुल रज्जाक पीजी कालेज में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन किया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Dec 2017 11:22 PM (IST) Updated:Thu, 14 Dec 2017 11:22 PM (IST)
शिक्षित व्यक्ति ही करता है विकास
शिक्षित व्यक्ति ही करता है विकास

अमरोहा : अब्दुल रज्जाक पीजी कालेज में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयं सेवक और सेविकाओं ने शिक्षा के लिए कस्बे मे रैली निकाली। मुहल्ला मुल्लाना में घर-घर जाकर स्वयं सेवकों और सेविकाओं ने लोगों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। उन्हें अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए जागरूक किया। स्वयं सेवक उमेश ने कहा कि समाज में शिक्षित व्यक्ति ही विकास कर सकता है। सेविका नगमा ने बताया कि शिक्षा के द्वारा ही हम रचनात्मक क्रियाओं को कर सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हुस्नबानो ने कहा कि 6 से 14 बर्ष की आयु के बच्चों को निश्शुल्क शिक्षा मिलती है। इसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए, क्योंकि शिक्षा पाना हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि हमारा कर्तव्य भी है। इस मौके पर कालेज डायरेक्टर डॉ. रईसउद्दीन, प्राचार्य डॉ. शीबा अनबर, डॉ. अर्चना, डॉ. नासिर परवेज, पूनम यादव, पवन रानी,धर्मेन्द्र, अशरफ, सुहैल, हर्षवर्धन, चंचल तथा कालेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी