यीशु मसीह के जीवन पर प्रकाश डाला

हसनपुर नगर के सेंट जॉन चर्च में गुड फ्राइडे पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर पादरी सुशील मसीह ने कहा कि प्रभू यीशु मसीह ने सलीबी मौत को सहा ताकि हमें हमारे पापों से निजात मिल सके। वह मनुष्य जाति से बहुत प्यार करते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 11:20 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 11:20 PM (IST)
यीशु मसीह के जीवन पर प्रकाश डाला
यीशु मसीह के जीवन पर प्रकाश डाला

हसनपुर : सेंट जॉन चर्च में गुड फ्राइडे पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

पादरी सुशील मसीह ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने सलीबी मौत को सहा ताकि हमें हमारे पापों से निजात मिल सके। वह मनुष्य जाति से बहुत प्यार करते हैं। जिन लोगों ने उन्हें सूली पर चढ़ाया था, उनके लिए अपने पिता से प्रार्थना की थी, कि हे पिता इन्हें माफ करना। क्योकि यह लोग नहीं जानते कि मेरे साथ इनको यह सबकुछ करना चाहिए या नहीं।

कहा यीशु मसीह के पैदा होने से पहले भविष्यवाणी हो चुकी थी कि उन्हें संपूर्ण जगत के लोगों के उद्धार के लिए सूली पर चढ़ाया जाएगा। यानी सलीबी मौत। इसी मौत के लिए उनको इस दुनिया में शारीरिक रूप में जन्म लेना पड़ा। ताकि हमें बचाया जा सके।

इस अवसर पर शैन मसीह, डेवरा मसीह, अभी अलवर्ट, अनुज, ओलीवर, रवि कुमार, सुभाष मसीह, कमल रोविन सन, रोहित, गौरव, अशोक आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी