अल्लाह की बारगाह में गिड़गिड़ा कर मांगी दुआ

अमरोहा : नबी-ए-करीम के बताए रास्तों पर चलकर ही दुनिया और आखिरत को कामयाब किया जा सक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Apr 2018 11:01 PM (IST) Updated:Wed, 25 Apr 2018 11:01 PM (IST)
अल्लाह की बारगाह में गिड़गिड़ा कर मांगी दुआ
अल्लाह की बारगाह में गिड़गिड़ा कर मांगी दुआ

अमरोहा : नबी-ए-करीम के बताए रास्तों पर चलकर ही दुनिया और आखिरत को कामयाब किया जा सकता है। यकीन मानिए, अगर आपने नबी के तौर-तरीकों को ¨जदगी में नहीं अनपाया गया तो बरोजे कयामत शर्मिंदगी का सामना करना पड़ेगा। अगर, उनकी तालीमात पर अमल नहीं करेंगे तो फिर गुलामी का दम भरना बेकार है।

गुरुवार को इन ख्यालात का इजहार जामिया इस्लामिया अरबिया जामा मस्जिद में आयोजित मुरादाबाद मंडल के तब्लीगी इज्तमा में बांदा के मदरसा जामिया हथौड़ा के उस्ताद मुफ्ती जहीरूल इस्लाम बाराबंकी ने किया। उन्होंने कहा तब्लीग नबियों का काम है, यह अल्लाह का अहसान और करम है कि वो अपने बंदों से भी तब्लीग का काम ले रहा है। मेवात से तशरीफ लाए मौलाना सत्तार ने कहा कि आज इस्लाम दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है, यह सब तब्लीग का ही असर है। इस जोड़ से ¨हदुस्तान के कई शहरों के लिए 40 से अधिक जमातों को रवाना किया गया है। यह जमाते घर-घर जाकर सिर्फ और सिर्फ दीन की तालीम को आम करेंगी। क्योंकि, कई शहरों में आज भी कौम के लोग इस्लाम के पैगाम से पूरी तरह वाकिफ नहीं है।

जमातों को रवाना करने से पहले मुफ्ती जहीरूल इस्लाम ने मुल्क में अमन और कौम की सलामती के लिए दुआ कराई। दुआ में शहर व आसपास देहात क्षेत्र से हजारों लोगों ने अल्लाह की बारगाह में गिड़गिड़ाकर दुआएं मांगी। इस मौके पर मुफ्ती मोहम्मद शाहिद, मौलाना मोहम्मद इस्माईल साहब, मुफ्ती रियासत अली, मुफ्ती अब्दुल गफूर, मुफ्ती मोहम्मद जाहिद, हाफिज मोहम्मद फरमान, मुफ्ती हमजा अब्बासी, मास्टर जाकिर हुसैन, मुफ्ती मोहम्मद सालिम, मुफ्ती रिफाकत हुसैन, मुफ्ती मोहम्मद असलम मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी