मदरसा संचालक की कराएं जांच

अमरोहा : तहसील क्षेत्र के गांव बैरपुर तेलीपुरा माफी के ग्रामीणों व मदरसा शिक्षकों ने जिलाधि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Mar 2018 11:09 PM (IST) Updated:Wed, 21 Mar 2018 11:09 PM (IST)
मदरसा संचालक की कराएं जांच
मदरसा संचालक की कराएं जांच

अमरोहा : तहसील क्षेत्र के गांव बैरपुर तेलीपुरा माफी के ग्रामीणों व मदरसा शिक्षकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अल्पसंख्यक एजुकेशन सोसाइटी दरियापुर के खिलाफ जांच की मांग की है। उनका आरोप है कि सोसायटी का प्रबंधक कई मदरसे चलाता है। उसने लोगों के साथ धोखाधड़ी की है।

बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे लोगों ने आरोप लगाया कि अल्पसंख्यक एजुकेशन सोसाइटी दरियापुर की प्रबंधक हम्शीर फात्मा और उनके पति ने नियम विरुद्ध मदरसे से नियुक्ति समाप्त कर दी है, क्योंकि उन्होंने अवैध वसूली देने से इंकार कर दिया था। डॉ.अयूब के जनपद में अनगिनत मदरसे चल रहे हैं। हाईकोर्ट ने इस मामले में दो माह के भीतर वेतन देने तथा दोबारा तैनाती के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट के आदेश की प्रति जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पास भी है।

उन्होंने दोनों पक्षों को बुलाकर सुना और दो दिन के भीतर नव नियुक्ति व वेतन देने का आदेश दिया, लेकिन इसके बावजूद मदरसा प्रबंधक ने आदेश को अनसुना कर दिया। वर्तमान प्रबंधक सलीम हाईकोर्ट का आदेश की अवहेलना कर रहे हैं। उनका यह रवैया डॉ.अयूब की शह पर है। डीएम को संबोधित ज्ञापन में उन्होंने अवगत कराया है कि डॉ.अयूब इससे पूर्व मदरसा घोटालों में जेल भी जा चुका है। परंतु, इसके बावजूद अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। डा. अय्यूब और उनके बेटे इमरान के मोबाइल कॉल डिटेल से सारा सच सामने आ जाएगा। सलीम का सिर्फ नाम ही चल रहा है, जबकि मदरसे का संचालन डॉ.अयूब द्वारा किया जाता है।

ज्ञापन में हाईकोर्ट व अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के आदेश का पालन कराए जाने की मांग की गई है। इस अवसर पर विरेश कुमार शर्मा, ममता कुमारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी