ढकिया चमन के जंगल में किया गोवध

जोया डिडौली कोतवाली क्षेत्र में गोवध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार को ढकिया चमन के जंगल में किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 06:44 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 06:44 PM (IST)
ढकिया चमन के जंगल में किया गोवध
ढकिया चमन के जंगल में किया गोवध

जोया : डिडौली कोतवाली क्षेत्र में गोवध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार को ढकिया चमन के जंगल में गोवध किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई परंतु वध करने वाले वहां से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से मीट व अवशेष बरामद कर लिए हैं। वध करने वालों की शिनाख्त का प्रयास जारी है।

यह मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव ढकिया चमन के जंगल का है। मंगलवार दोपहर प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव के जंगल में कुछ लोग गोवंशीय पशु का वध कर रहे हैं। सूचना मिलने पर वह पुलिस बल को साथ लेकर जंगल पहुंच गए। बताए गए स्थान पर पहुंचे तो वहां गोवंशीय पशु के अवशेष व मीट पड़ा था। उपकरण भी बरामद हुए परंतु पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपित मौके से भाग गए।

पुलिस को लगभग दस किलो मीट मिला है। यानि आरोपित अधिकांश मीट को वहां से ले जा चुके थे। पुलिस ने जंगल में तलाशी अभियान भी चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस वध करने वालों का पता लगाने में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपितों का पता लगाया जा रहा है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी