आइसोलेशन वार्ड में सेवा कर लौटे कोरोना योद्धा सम्मानित

कोरोना योद्धा स्वास्थ्य कर्मी का ग्राम पंचायत ईशापुर शर्की में सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 11:23 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 11:23 PM (IST)
आइसोलेशन वार्ड में सेवा कर लौटे कोरोना योद्धा सम्मानित
आइसोलेशन वार्ड में सेवा कर लौटे कोरोना योद्धा सम्मानित

हसनपुर : कोरोना वायरस को लेकर मुरादाबाद आइसोलेशन वार्ड में 28 दिन तक सेवा करके गांव लौटे कोरोना योद्धा स्वास्थ्य कर्मी का ग्राम पंचायत ईशापुर शर्की में सम्मानित किया गया।

गांव निवासी राजेश कुमार स्वास्थ्य कर्मी आइसोलेशन वार्ड मुरादाबाद में 28 दिन तक अपनी सेवाएं देकर गांव वापस आए थे। इस पर ग्रामवासियों ने मालाएं पहनाकर तथा सम्मान स्वरूप एक मिठाई का डिब्बा व एक जोड़ी कपड़े प्रदान कर सम्मानित किया। वरिष्ठ शिक्षक विनोद कुमार गौतम ने कहा देश में जब तक राजेश कुमार जैसे स्वास्थ्यकर्मी अर्थात कोरोना योद्धा उपलब्ध हैं, तब तक हमें इस महामारी से अधिक चितित होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने अपनी ड्यूटी का निष्ठा पूर्वक सकुशल निर्वहन कर घर लौटे राजेश कुमार का आभार व्यक्त किया।

प्रधान निगम सिंह भड़ाना ने कहा कि हमें अपने गांव के लाल राजेश के कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करने पर गर्व है। उन्होंने ग्रामीणों से शारीरिक दूरी बनाकर रहने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने एवं गमछा अथवा मास्क से मुंह ढक कर रखने की अपील की। इस दौरान सफाई कर्मी, बृजेश सिंह, जगदीश सिंह, जोगेंद्र सिंह, चंद्रसेन आदि को भी बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी