गर्भवती समेत 14 निकले कोरोना पॉजिटिव

अमरोहा स्वास्थ्य विभाग को मिली जांच रिपोर्ट में गर्भवती समेत 14 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकले।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2020 11:42 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 11:42 PM (IST)
गर्भवती समेत 14 निकले कोरोना पॉजिटिव
गर्भवती समेत 14 निकले कोरोना पॉजिटिव

अमरोहा : स्वास्थ्य विभाग को मिली जांच रिपोर्ट में गर्भवती समेत 14 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकले। एक गर्भवती महिला की ट्रूनेट से तथा दूसरी महिला निजी लैब की जांच में पॉजिटिव है। अन्य लोगों की एंटीजन की जांच में पुष्टि हुई है। संक्रमितों में सात अमरोहा नगर, चार हसनपुर, दो धनौरा और एक जोया का शामिल है। जिले में कोरोना केसों का आंकड़ा 550 पर पहुंच गया है। कोरोना आशंकित 941 लोगों की ट्रूनेट और एंटीजन किट से जांच की गई। जिसमें दो गर्भवती समेत 14 कोरोना पॉजिटिव निकले। अमरोहा की आवास विकास कालोनी में पांच, बदावाला में एक व्यक्ति एंटीजन किट से पॉजिटिव निकला। जबकि नगर की एक गर्भवती ट्रूनेट की जांच में पॉजिटिव निकली है। जोया में भी एक व्यक्ति एंटीजन की जांच में पॉजिटिव निकला है। जबकि हसनपुर में एंटीजन किट से जांच में तीन पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा हसनपुर के ढबारसी की एक गर्भवती महिला निजी लैब की जांच में पॉजिटिव है। वहीं धनौरा तहसील में भी एंटीजन की जांच में दो व्यक्ति पॉजिटिव निकले हैं। संक्रमितों को होम आइसोलेट व कोविड अस्पताल में भर्ती कराया है। जिले में कोरोना केसों की संख्या 550 हो गई है। नोडल अधिकारी डॉ. हरिदत्त नेमी ने बताया कि 927 नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव है।

chat bot
आपका साथी