बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों ने किया मंत्रमुग्ध

दिल्ली पब्लिक स्कूल का पहला वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 11:33 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:04 AM (IST)
बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों ने किया मंत्रमुग्ध
बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों ने किया मंत्रमुग्ध

गजरौला : दिल्ली पब्लिक स्कूल का पहला वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने एक बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं इंडियन आइडियल एवं सा रे गा मा पा की प्रतिभागी एवं मशहूर गायिका सृष्टि सिंह ने भी मधुरवाणी में गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

रविवार की देरशाम हाईवे स्थित स्कूल में वार्षिकोत्सव का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा, स्कूल डायरेक्टर्स एवं प्रधानाचार्य जी श्रीनिवास राव ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। एसपी ने बच्चों को शिक्षा का महत्व बताते हुए बच्चों से लग्न एवं मेहनत के साथ पढ़ाई कर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन करने पर जोर दिया। देर रात तक चले कार्यक्रम में बच्चों ने सरस्वती वंदना एवं अतिथियों के स्वागत में गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद रंग-बिरंगी पोशाक पहने बच्चों ने लाइटों से चमचमाते स्टेज पर रंगारंग कार्यक्रम पेश करते हुए लव यू जिदगी, शिव तांडव, दुर्गा, पुलवामा घटनाक्रम को नाटिका, स्वच्छ भारत अभियान पर लघु नाटिका प्रस्तुत की। इसके साथ हॉरर नृत्य, वाद्य यंत्र व अनेक प्रकार के एक से बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। वहीं कक्षा छह की कृति श्रीवास्तव की सुंदर प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। इसके बाद सा रे गा मा पा की प्रतिभागी एवं मशहूर गायिका सृष्टि सिंह व काशिफ अली ने अपनी मधुर आवाज में गीत प्रस्तुत कर सभी को अपने वशीभूत कर लिया। कार्यक्रम में पूर्व में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूल का समस्त स्टाफ, अभिभावक एवं बच्चे मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी