नशे में दी बाइक छीनने की झूठी सूचना, मचा हड़कंप

मंडी धनौरा शराब के नशे में नशेड़ी ने 112 नंबर पर बाइक छीनने की झूठी सूचना देकर हड़कंप मचा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 11:01 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 11:01 PM (IST)
नशे में दी बाइक छीनने की झूठी सूचना, मचा हड़कंप
नशे में दी बाइक छीनने की झूठी सूचना, मचा हड़कंप

मंडी धनौरा: थाना क्षेत्र के गांव देहरा चक निवासी रविद्र सिंह का पैसे के लेनदेन को लेकर ग्राम निवासी एक व्यक्ति से विवाद है। बताते हैं कि पैसे नहीं मिलने पर रविद्र ने शराब के नशे में 112 नंबर को अपनी बाइक छीनने की सूचना दी। 112 नम्बर भी मौके पर पहुंच गई। जांच पड़ताल के बाद सच्चाई का पता चला। इस पर 112 ने रविद्र को थाना पुलिस की सपुर्दगी में सौंप दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक सर्वेंद्र शर्मा ने बताया कि रविद्र ने नशे में धुत होकर 112 को बाइक छीनने की झूठी सूचना देकर गुमराह किया था। अवैध रूप से बिजली उपयोग करने का आरोप

हसनपुर : गांव निरयावली खादर निवासी चरनदास का आरोप है कि पांच साल पहले उन्होंने 25 केवीए का ट्रांसफार्मर मंजूर कराकर दो लाइन मंजूर कराई थीं लेकिन, गांव के एक किसान द्वारा गैरकानूनी तरीके से ट्रांसफार्मर से लाइन बनाकर सबमर्सिबल चलाया जा रहा है। मंगलवार को सहायक अभियंता से शिकायत कर आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।

chat bot
आपका साथी